जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में मसूद अजहर के संगठन जैश-ए- मोहम्मद का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 हाईजैक में मसूद अजहर को छोड़कर पूर्ववर्ती एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया था। दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ प्रतिक्रियाएं आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट को लेकर उन्हीं पर निशाना साध रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए। दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान को अलग थलग करने के लिए उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की पुरजोर वकालत की और नियंत्रण रेखा के पास मौजूद सेना के शिविर की सुरक्षा में इसकी ‘‘नाकामी’’ की भी पड़ताल करने पर जोर दिया। दिग्विजय ने लिखा- आंतकी हमले के पीछे मसूद अजहर का संगठन जैश-ए-मोहम्मद है तो जाहिर सी बात है की इसके पीछे पाकिस्तानी हुकूमत की मौन सहमति होगी।
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया
ममता शर्मा @Mamta_Sharma ने लिखा- @digvijaya_28 चच्चा आपके ही कर्मो की सजा भुगत रहा है ये देश। पता नही अभी और क्या क्या देखना पड़ेगा देश को?
अशीष शर्मा नाम के एक यूजर ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर रि-ट्ववीट करते हुए लिखा- एक शख्स जो जाकिर नाईक और हाफिज सईद जैसों से दोस्ताना रिश्ते रखता है वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। ये तो सबसे बड़ी विडंबना है।
#Ask Tu ye bhi bata de ki agar teri Gaddar Party hoti us time pe to tum kya karte same situation pe.
— Sarveshwar Dimri ( Sharad ) (@SarveshwarDimri) September 19, 2016
उनको प्लेन हाई-जैक करने की जरुरत ही नहीं पड़ती !!!
चिचा सीधे ही दे देते !!!
— Vinay Kumar Sharma (मोदी का परिवार) (@Vinay__K_Sharma) September 19, 2016
But sacrificed 195 Indians? None of them was Ur or any @INCIndia relatives! What did U in 10 years? Poodle faking, Raja?
— BINOD KUMAR (@BRIGBIN) September 19, 2016
.@digvijaya_28 चच्चा आपके ही कर्मो की सजा भुगत रहा है ये देश ।पता नही अभी और क्या क्या देखना पड़ेगा देश को ? pic.twitter.com/3kHDsj6VPm
— _ममता_ (@Mamta_Sharma_) September 19, 2016
Terror attack doesn't matter for u and your party but all you can see is the failure of Army officials in security. Shameless
— Ashish Sharma (@TheSharmaAshish) September 19, 2016
https://twitter.com/rdspeaking/status/777712166111580160
चाचा…??
आपही के बोये बीज हे…
मजबूरिया रही थी माँ सोनिया की भी सहमति थी..बैठक में जाने..
कोसना बन्द कर् जनता गुस्से में हे— Sunil Garg (मोदी का परिवार) (@aksunilgarg) September 19, 2016
READ ALSO: PAK पर भड़के गौतम गंभीर, हम मसला सुलझाने में लगे हैं, तुम गोला-बारूद दे रहे हो… अब और नहीं
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हुए। जवाबी कार्रवाई में सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। हमले में सरहद पार (पाकिस्तान) के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हाथ होने की बात कही जा रही है। हमले के बाद से भारतीयों ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी है।
READ ALSO: पाकिस्तान पर नरमी के चलते मोदी सरकार से खफा हैं सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- अब समझौता नहीं