उत्तर प्रदेश चुनाव अब अपने अंतिम चरण पर है और कुछ दिनों में चुनावी दंगल के नतीजे सामने आ जाएंगे। शनिवार का दिन बनारस के लिए बेहद गहमागहमी भरा रहा। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम अखिलेश यादव ने काशी में रोड शो करके जनसमर्थन मांगा। प्रधानमंत्री मोदी बनारस के सांसद भी ऐसे में वो अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे और शाम को उन्होंने चुनावी रैली भी की। शनिवार को दिन भर ट्विटर मोदी के रंग में रंगा नजर आया। दिन भर मोदी समर्थन में ट्रेंडिग ट्विटर पर देखने को मिली। वहीं रविवार शुबह भी ट्विटर के तीनों टॉप ट्रेंडिंग प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के समर्थन में देखने को मिली।

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने कहा, आज तो काशी ने कमाल कर दिया। जब चुनाव घोषित हुआ अनेक स्थानों पर मुझे जाने का अवसर मिला। मैं यूपी भाजपा और काशी भाजपा का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे आप सबके दर्शन का अवसर दिया। पार्टी की इच्छा थी कि मैं बनारस लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करूं।

https://twitter.com/terikahkelunga/status/838093806205464577

मैंने पार्टी से अपील की कि काशी मेरा लोकसभा का क्षेत्र है, मैं आऊं या ना आऊं आप तो चुनाव जीतने वाले ही हो। लेकिन यहां के सांसद के नाते, यहां के जनप्रतिनिधि के नाते, जनता-जनार्दन के दर्शन करने का सौभाग्य मिलना चाहिए। ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी का जमकर समर्थन किया गया। ट्विटर पर रोड शो के पिक्चर भी शेयर किए गए। कई पिक्चर में काशी पहुंचे विदेशी टूरिस्ट भी बीजेपी के रंग रंगे मिले। हालांकि भाजपा के सहयोगी दल राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में रोड शो करने पर असहमति जताई है। उन्‍होंने कहा कि यह केवल विधानसभा चुनाव है, पीएम को रोड शो नहीं करना चाहिए। कुशवाहा ने समाचार एजेंसी एएनआर्इ से कहा कि भाजपा यूपी में आगे चल रही है और मुझे लगता है कि पीएम को वाराणसी में रोड शो नहीं करना चाहिए। यह केवल विधानसभा चुनाव है।”

https://twitter.com/varshasinghmcx/status/838090004886859776

https://twitter.com/KudiSimran/status/838089268161576961

https://twitter.com/Bharat_Manthan/status/838077497128316928