उत्तर प्रदेश चुनाव अब अपने अंतिम चरण पर है और कुछ दिनों में चुनावी दंगल के नतीजे सामने आ जाएंगे। शनिवार का दिन बनारस के लिए बेहद गहमागहमी भरा रहा। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम अखिलेश यादव ने काशी में रोड शो करके जनसमर्थन मांगा। प्रधानमंत्री मोदी बनारस के सांसद भी ऐसे में वो अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे और शाम को उन्होंने चुनावी रैली भी की। शनिवार को दिन भर ट्विटर मोदी के रंग में रंगा नजर आया। दिन भर मोदी समर्थन में ट्रेंडिग ट्विटर पर देखने को मिली। वहीं रविवार शुबह भी ट्विटर के तीनों टॉप ट्रेंडिंग प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के समर्थन में देखने को मिली।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्होंने कहा, आज तो काशी ने कमाल कर दिया। जब चुनाव घोषित हुआ अनेक स्थानों पर मुझे जाने का अवसर मिला। मैं यूपी भाजपा और काशी भाजपा का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे आप सबके दर्शन का अवसर दिया। पार्टी की इच्छा थी कि मैं बनारस लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करूं।
सरकार ने 800 दवाइयों के दाम कम कर दिए । पहले जो दवा 30,000 रुपय में मिलती वो अब 3,000 रुपय में मिलने लगी : PM @narendramodi #मोदीमय_काशी pic.twitter.com/nfHZETn2Vc
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) March 4, 2017
https://twitter.com/terikahkelunga/status/838093806205464577
मैंने पार्टी से अपील की कि काशी मेरा लोकसभा का क्षेत्र है, मैं आऊं या ना आऊं आप तो चुनाव जीतने वाले ही हो। लेकिन यहां के सांसद के नाते, यहां के जनप्रतिनिधि के नाते, जनता-जनार्दन के दर्शन करने का सौभाग्य मिलना चाहिए। ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी का जमकर समर्थन किया गया। ट्विटर पर रोड शो के पिक्चर भी शेयर किए गए। कई पिक्चर में काशी पहुंचे विदेशी टूरिस्ट भी बीजेपी के रंग रंगे मिले। हालांकि भाजपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में रोड शो करने पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि यह केवल विधानसभा चुनाव है, पीएम को रोड शो नहीं करना चाहिए। कुशवाहा ने समाचार एजेंसी एएनआर्इ से कहा कि भाजपा यूपी में आगे चल रही है और मुझे लगता है कि पीएम को वाराणसी में रोड शो नहीं करना चाहिए। यह केवल विधानसभा चुनाव है।”
#मोदीमय_काशी Foreign Tourists too waiting 4glimpse of Modiji.where r those who said..none knows him outside Gujrat pic.twitter.com/eamsQFmJ15
— Dr Shraddha ?? (@drshraddha16) March 4, 2017
#मोदीमय_काशी
Great to see Foreigners also participating in PM @narendramodi's road show . pic.twitter.com/iNNjsIUoVd— Kushal Sharma (मोदी का परिवार) (@kushal3sharma) March 4, 2017
https://twitter.com/varshasinghmcx/status/838090004886859776
https://twitter.com/KudiSimran/status/838089268161576961
यह लो जी अब तो यह गोरे भी संघी हो गये।
हे प्रभु!! अब इन वामपंथीयो का क्या होगा? अब तो बर्नोल का भी स्टोक खत्म हो गया होगा!??#मोदीमय_काशी pic.twitter.com/QhyP48SBYu— Bobby Deol (Parody) (@bobbydeol00) March 4, 2017
Boss ? #मोदीमय_काशी https://t.co/Ms0TtCYETV
— Prasad Khanapure (@its_pksoul) March 4, 2017
1 Ralley of #Modi = 100 sleepless nights to #RahulGandhi , #AkhileshYadav & #AAP
RT if u agree#मोदीमय_काशी#काशी_का_गौरवModi#Iamwithmodi pic.twitter.com/TlK4N68Enu— Father India ?? (@TheTweet0fIndia) March 4, 2017
https://twitter.com/Bharat_Manthan/status/838077497128316928
He's not just a leader
He's leader of mass
The amount of love he receives by these people is due to his hard work for these ppl#मोदीमय_काशी pic.twitter.com/EeeFR9JO7l— Kashyap ?? (Modiji ka Pariwar) (@just_kashyap) March 4, 2017
