पंजाब में पिछले 10 वर्षों से सत्ता से बाहर कांग्रेस ने सोमवार (9 जनवरी) को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी का घोषणापत्र पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जारी किया। मनमोहन सिंह ने अकाली-भाजपा सरकार पर पिछले 10 साल के दौरान शासन के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य की अपार संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए राज्य में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सामने चुनौती है कि वह इन सब स्थितियों से ऊपर उठे और पहचाने कि पंजाब के लोगों को बेहतर कल की आवश्यकता है। यह चुनावी घोषणापत्र दूरदर्शी दस्तावेज है जो लोगों से वादा करता है कि पिछले 10 साल में राज्य सरकार द्वारा पंजाब की अर्थव्यवस्था को जो नुकसान पहुंचाया गया, उसकी भरपाई की जाएगी। घोषणा पत्र में कृषि ऋण माफी, मुफ्त बिजली, स्मार्ट फोन, पाठ्यपुस्तक, बेरोजगार युवाओं को भत्ते जैसे कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं। मनमोहन सिंह के घोषणा पत्र जारी करने पर वो ट्विटर पर ट्रेंड में आ गए। कुछ यूजर्स ने उन्हें रोबोट बताया तो वहीं कुछ ने उनके तारीफ भी की।
मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद #ManmohanSingh नामक रोबोट का फर्मवेयर अपडेट कर उसमें बोलने का सॉफ्टवेर डाला गया। जिसकी टेस्टिंग चालू है
— Vaibhav Rai (@VaibhavRai_) January 9, 2017
#ManmohanSingh ws responsible for the rise of middle class & also brougt millions above BPL, even Modi is following his plans wd diff names
— OMESH PAL RAMPAL (@chogawiaan) January 9, 2017
https://twitter.com/JhanwarRajendra/status/818501202719539200
Former acting PM #ManmohanSingh releases Cong manifesto. Acting bcoz 4 10 yrs, he was only 'acting' as PM
— Abhishek?? (@theoneabhi) January 9, 2017
When #Manmohansingh speaks the world listen to him #Legend #WorldsGreatestEconomist
— Kushagra Saxena?? (@PencyS) January 9, 2017
अमरिन्दर की सराहना करते हुए मनमोहन ने कहा कि वह दूरदृष्टि वाले नेता हैं जिनके पास खासा अनुभव और पंजाब में विकास के लिए प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि पंजाब की अकालियों के तहत राजकोषीय स्थिति खराब रही है क्योंकि राज्य की आर्थिकी को भारी नुकसान हुआ और पंजाब की राजनीति आतंकवाद की शिकार रही है। मनमोहन सिंह ने कहा कि अमरिन्दर की सरकार इन सभी नुकसानों की भरपाई करेगी और बेहतर कल के लिए एक नया रास्ता तय करेगी। इस क्रम में उन्होंने प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, रोजगार की बेहतर संभावनाएं और बेहतर बुनियादी ढांचे का जिक्र किया। चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली और ऋण माफी, एक महीने के अंदर नशीले पदार्थों के कारोबार को समाप्त करना, बेरोजगार युवकों को प्रति महीने ढाई हजार रुपए का भत्ता, युवाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन और सभी बच्चों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकों का वादा किया गया है।
https://twitter.com/Rohitba38366563/status/818473893383933953
https://twitter.com/ahinsaproperty/status/818456300501643269
https://twitter.com/iDev_Kumar/status/818508415857262594
अमरिन्दर सिंह ने घोषणा की कि पांच साल में 25 लाख नौकरियों के अवसर सृजित किए जाएंगे ताकि राज्य में सभी युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके। उन्होंने मादक पदार्थ के कारोबार तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई और 90 दिनों के अंदर नयी उद्योग नीति लाने का वादा किया। उन्होंने वीवीआईपी संस्कृति को समाप्त करने, शासन में पूर्ण पारदर्शिता लाने के साथ ही बेघर दलितों, एससी और ओबीसी लोगों को मुफ्त घर तथा हर परिवार में एक नौकरी का भी वादा किया। उन्होंने अफसोस जताया कि राष्ट्रीय विकास की दर 7.3 प्रतिशत है जबकि पंजाब की विकास दर 5.6 प्रतिशत रही और अकालियों के तहत पंजाब पहले नंबर से 19वें नंबर पर पहुंच गया। उन्होंने कहा, ‘हम काफी खराब स्थिति में हैं।’
