प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी करने वाले कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम के खिलाफ सोमवार को ट्विटर पर लोगों की गुस्सा देखने को मिला। ट्विटर पर लोगो ने इमाम के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। सोमवार शाम को ट्विटर पर फतवे की फिक्सिंग ट्रेंड कर रहा था। इमाम ने रविवार को सामने आए एक वीडियो में कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के जरिए लोगों को ‘ठगा’ है। इमाम ने फतवा जारी करके कहा है कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर और दाढ़ी मुंडेगा उसी 25 लाख रुपए दिए जाएगा। मौलवी का फतवा जारी करते हुए वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मौलवी के साथ टीएमसी सांसद इदरीस अली भी बैठे थे। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब मौलवी ने फतवा जारी किया तो टीएमसी सांसद ने तालियां बजाईं। वीडियो में पीछे एक पोस्टर लगा हुआ है, जिस पर लिखा हुआ है, ‘ममता लाओ, मोदी हटाओ, देश बचाओ’।..

https://twitter.com/pysh_2013/status/818514675210059777

इसके बाद में सोमवार को इमाम ने लाइव चैनल पर बैठकर गर्दन काटने की बात कह डाली। इमाम मौलाना नूरूर रहमान बरकती जी टीवी के शो में अपने विवादास्पद बयान को लेकर हो रही चर्चा में भाग ले रहे थे यहीं बोलतो बोलते पैनल पर अपने साथ मौजूद मशहूर पाकिस्तान मूल के कैनेडियाई लेखक तारिक फतह को गर्दन काटने की धमकी दे डाली। इसके अलावा भी इमाम ने चर्चा के दौरान कई आपत्तिजनक बातें कही है। मौलाना इससे पहले बांग्लादेश मूल की लेखिका तस्लिमा नसरीन की गर्दन काटने पर इनाम भी रख चुके हैं।

https://twitter.com/draksbond/status/818511656745472001