सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्ष 28 तारीख को बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है। पहले विपक्ष द्वारा इस दिन देशव्यापी बंद के अह्वान की खबरें सामने आ रही थी लेकिन बाद में विपक्ष स्पष्ट कर दिया कि उनकी योजना सिर्फ धरना प्रदर्शन करके की ना की बंद बुलाने की। लेकिन इस सारे मसले पर टविटर पर यूजर्स ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथ लिया। रविवार शाम को ट्विटर पर चोरों की बारात ट्रेंड तक कर रहा था।
इससे पहले कांग्रेस ने दावा किया कि अवैध तरीकों से धन जमा करने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। परेशानी सिर्फ आम लोगों को हुई है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से जिन लोगों पर हमले की जरूरत थी, वे बचकर निकल गए। सूट-बूट वाले लोगों का एक वर्ग अब भी विलासिता की जिंदगी जी रहा है।’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा यह भ्रम फैला रही है कि कांग्रेस और अन्य दलों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। विपक्षी दल कल ‘जन आक्रोश दिवस’ मनाएंगे और देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इससे अलग नोटबंदी का विरोध करने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- किसी ने नोटबंदी (demonitisation) का गान भेजा है। आपको इस जरुर जरुर सुनना चाहिए। इसे बड़े पैमाने पर शेयर करना चाहिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। दो दिन में यू-ट्यब पर इसे डेढ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 25 सितंबर को पोस्ट किया गया। मोदी सरकार के नोटंबदी के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों ने 28 नवंबर को भारत बंद के आह्वान से जेडीयू ने खुद को अलग कर लिया है।
https://twitter.com/rakutiwary/status/802885596678979584
https://twitter.com/me_sourish/status/802877987360309248
https://twitter.com/SirJadejjaa/status/802941551584362497
https://twitter.com/pradeepkm2272/status/802941073484025856
Opposition Took Back Decision Of #BharathBandh On Monday Knowing That Common Man Is Against The Bandh & With Modi. Slapped!#चोरों_की_बारात pic.twitter.com/9UH8p6ZkUB
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) November 27, 2016
Retweet if you want to slap opposition for tomorrow's drama and favorite if you want to throw shoes towards opposition #चोरों_की_बारात
— Bindas Ladki (@bindasladki) November 27, 2016
Tomorrow is THE DAY of the street-thugs, abusers, anti-nationals who don't think twice before insulting their MOTHER NATION.#चोरों_की_बारात
— Suvalagna Chandra (@SuvalagnaC) November 27, 2016
We should be thankful@narendramodi for exposing hypocrite politicians Who are United by Corruption#चोरों_की_बारात pic.twitter.com/SWEHgiBcsb
— Suraj Pratap Singh (@SurajPrSingh) November 27, 2016
https://twitter.com/thekernelspeaks/status/802890462012899328