Twitter logo X Memes on Social Media: एलन मस्क(Elon Musk) ने Twitter के आइकॉनिक लोगो ‘चिड़िया’ को बदल दिया है। ट्विटर के मालिक मस्क ने बताया था कि अब ट्विटर का नया लोगो X होने वाला है। जबसे मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आई है, वह लगातार इसमें बदलाव करते जा रहे हैं।

44 बिलियन डॉलर में हुई थी डील

Tesla के CEO एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को 44 बिलियन डॉलर की एक डील में खरीदा था। अब जब मस्क ने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया है तो सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है और इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं और मीम्स भी शेयर किये जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, अब ट्विटर का पता भी बदल जाएगा। जल्द ही Twitter.com की जगह इसे X.com URL से सर्च किया जायेगा। सोशल मीडिया पर लोग इस बदलाव पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं, खूब मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने ट्विटर के लोगो की यात्रा को शेयर किया है। शुरुआत से लेकर अब तक ट्विटर का लोगो किस तरह बदलते हुए X तक पहुंचा है। इसे आप नीचे के ट्वीट में देख सकते हैं।

बता दें कि x.com यूआरएल (URL) यूजर्स को Twitter.com पर रीडायरेक्ट कर रहा है और आने वाले दिनों में दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट को ऑफिशियल तौर पर रीब्रैंड कर दिया जाएगा।

बता दें कि ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फीचर्स को लॉक करके यूजर्स को प्रीमियम ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि एलन मस्क का मकसद इस प्लेटफॉर्म के जरिये अधिक रेवेन्यू जनरेट करना है। इसलिए अब वह यहां अधिक फीचर ऐड करना चाहते हैं।

एलन मस्क के साथ ही ट्विटर की सीईओ Linda Yaccarino ने भी नए लोगो की डिजाइन की सराहना की है, उन्होंने लिखा- ‘X is here! Let’s do this। वहीं ट्विटर के ऑफिस की फोटो भी सामने आई है जिस पर X लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।