बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले शख्स को करारा जवाब दिया है। साल 2016 में आई फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमाप द्वारा पहनी गई पोशाक को नीलाम करने के फैसले को लेकर एक ट्विटर यूजर ने ट्विंकल खन्ना को धमकी दी थी। ट्विंकल ने इसी धमकी का करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह कानूनी प्रक्रिया के तहत जवाब देंगी। उन्होंने लिखा, ‘किसी फिल्म में पहनी गई वर्दी को नीलाम करके उससे प्राप्त पैसों का इस्तेमाल उपकारी काम में करने का फैसला लेने वाली महिला को शारीरिक क्षति पहुंचाने की धमकी दी जाती है। क्या एक सोसायटी के नजरिए से इस तरह की धमकी देना सही है? मैं इसका जवाब हिंसक धमकियां देकर नहीं दूंगी बल्कि मैं कानूनी प्रक्रिया का पालन करूंगी।’
इसके साथ ही ट्विंकल ने उस शख्स के ट्वीट को भी शेयर किया, जिसने उन्हें धमकी दी थी। उस व्यक्ति का नाम संदीप उन्नीथन है, उन्नीथन ने अपने ट्विटर अकाउंट में खुद को एक पत्रकार के तौर पर पेश किया है। उन्नीथन ने ट्विंकल को लिखे गए मैसेज में खुद को एक भड़का हुआ नागरिक कहा है।
As a society do we really think it’s all right to threaten a woman with bodily harm for trying to raise funds for a charity by auctioning a uniform used in a movie,a piece of film memorabilia ? I will not retaliate with violent threats but by taking legal action! #JaiHind https://t.co/OF7e5lTHel
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 29, 2018
संदीप उन्नीथन ने अक्षय कुमार और उनकी पत्नी द्वारा रुस्तम फिल्म की पोशाक को नीलाम करने के फैसले को बीमार आइडिया कहा है। उन्नीथन ने अपने मैसेज में लिखा, ‘डियर ट्विंकल खन्ना, मैं इंस्टाग्राम पर नहीं हूं इसलिए फेसबुक पर ही लिख रहा हूं। रुस्तम फिल्म में आपके पति अक्षय कुमार द्वारा पहनी गई पोशाक को नीलाम करने का आपका आइडिया उतना ही बीमार है जितना की आपके जोक्स, बुक्स और ब्लॉग्स होते हैं। आपके पति ने रुस्तम फिल्म में पोशाक पहनी थी कोई वर्दी नहीं। भारतीय सैनिकों की पत्नी अपने पति की वर्दी नहीं बेचती हैं। वर्दी कोई साधारण कपड़ा नहीं है, इसे पहनने के लिए देश के राष्ट्रपति से इजाजत लेनी होती है। इसे खरीदा नहीं जाता, बल्कि वर्दी को खून, पसीने से कमाया जाता है। अगर आप अक्षय कुमार द्वारा पहनी गई पोशाक को वर्दी के नाम पर नीलाम करने की कोशिश करेंगे तो मैं आपको कोर्ट तक लेकर जाऊंगा। अगर आप चाहें तो मेरा परिचय जांच कर सकती हैं। अगर आपने हमारे मान-सम्मान को छूने की भी कोशिश की तो हम आपकी नाक लहू लुहान कर देंगे।’ आपको बता दें कि हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम के जरिए रुस्तम फिल्म में अक्षय कुमार द्वारा पहनी गई पोशाक को नीलाम करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इसकी नीलामी वह परोपकारी काम के लिए कर रही हैं।
And this response to @mrsfunnybones ill advised idea to auction the Rustom costume comes from one of the finest men in uniform I know- Lt Col Sandeep Ahlawat. pic.twitter.com/lwDXuG0CLm
— Sandeep (@SandeepUnnithan) April 28, 2018