सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिनेमाहॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता को खत्म कर देने के बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर यही मुद्दा छाया हुआ है। सभी टीवी न्यूज़ चैनल्स पर इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को बहस की गई थी। न्यूज़ 18 इंडिया पर भी राष्ट्रगान की अनिवार्यता को लेकर बहस की जा रही थी। इस दौरान टीवी एंकर सुमित अवस्थी और उनके शो में पैनलिस्ट के तौर पर पहुंचे लोगों ने साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। दरअसल शो के दौरान एंकर अवस्थी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मज्लिस ए इतेहदुल मुसलिमीन (AIMIM) के यूपी महासचिव सैयद असीम वकार के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान सुमित अवस्थी ने वकार को खड़े होकर राष्ट्रगान गाने की चुनौती दी, थोड़ी देर बहस करने के बाद शो में शामिल हुए सभी पैनलिस्टों और एंकर ने साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। इस बहस का टॉपिक ‘राष्ट्रप्रेम बढ़ाने के लिए सार्वजनिक जगह पर राष्ट्रगान बजाना चाहिए या नहीं था?’

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। कोर्ट ने अपने पिछले आदेश में इसे अनिवार्य बनाया था, लेकिन मंगलवार को इसे संसोधित कर दिया। इससे पहले कोर्ट ने पिछले महीने अपने ही आदेश पर सवाल खड़ा किया था। कोर्ट ने पूछा था कि क्या बाध्यता लगाकर लोगों पर देशभक्ति थोपी जा सकती है? कोर्ट ने कहा था कि अगर सरकार पहल करे तो वह अपने आदेश में बदलाव कर सकता है। कोर्ट की ओर से इस तरह की मंशा जाहिर करने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायलय में 8 जनवरी को हलफनामा देकर कहा था कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता को फिलहाल स्थगित कर दिया जाय और नवंबर 2016 से पहले की स्थिति बरकरार रखी जाय।

सरकार ने बताया था कि इस मामले में एक अंतर मंत्रालयी कमेटी बनाई गई है, जो छह महीने में अपना सुझाव देगी। कमेटी से सुझाव मिलने के बाद सरकार फैसला लेगी कि राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर सर्कुलर या नोटिफिकेशन जारी किया जाए या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने 30 नवंबर, 2016 को सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान बजाने की मांग वाली श्याम नारायण चोकसी की जनहित याचिका पर यह निर्देश दिए थे।