जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन और राज्य के मौजूदा हालात को लेकर टीवी चैनल आजतक के एंकर रोहित सरदाना ने बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से कई तीखे सवाल पूछे। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ऐसा कुछ कह गए कि सरदाना ने उनसे माफी की मांग तक कर डाली। दरअसल आजतक के यूट्यूब चैनल यूपीतक पर कश्मीर में मौजूदा हालात को लेकर सरदाना ने भाजपा प्रवक्ता से पूछा कि कश्मीरी अवाम की जिम्मेदारी क्या सिर्फ पीडीपी के पास है? कार्यक्रम में भाजपा-पीडीपी गठबंधन और इसके टूटने पर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में हुसैन ने कहा कि भाजपा ने देश और कश्मीर के हित गठबंधन किया। बाद में पार्टी को सरकार चलाने में मुश्किल हुई तो गठबंधन से अलग हो गए। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सेना आतंकियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है। इसके अलावा कश्मीर समस्या का हल यही है कि वहां की अवाम मुख्यधारा में लौटे। राज्यपाल भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कश्मीरी अवाम मुख्यधारा में लौटे।
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि पीडीपी नेता जब भाजपा के साथ थे तब उनके नेताओं की भाषा अलग थी और गठबंधन से अलग होने के बाद इनकी भाषा बदल गई। इसपर सरदाना ने भाजपा प्रवक्ता पर तंज कसते हुए कहा कि कश्मीर में दस हजार पत्थरबाजों को पीडीपी-भाजपा गठबंधन के दौरान ही रिहा किया गया। एंकर ने कहा कि गठबंधन की सरकार में सेना के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।
इसपर हुसैन ने सफाई देते हुए कह, ‘पीडीपी ने ऐसा किया इसलिए हमने इनको छोड़ा।’ भाजपा नेता के इस जवाब पर रोहित सरदाना ने तुरंत कहा, ‘फिर आज देश को सॉरी बोलिए। ढाई साल में कश्मीर को इस हालात में पहुंचाने के लिए देश से माफी मांगिए।’ सरदाना आगे कहा कि ‘भाजपा नेता होने के बाद वह इसके लिए देश से माफी मांगे। अपनी गलती के लिए माफी मांगिए।’
देखें वीडियो-
