Emotional Viral Video: ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है। वजह यह कि ऊंट लंबे समय तक बिना पानी पिए भी रह सकते हैं। वे एक बार अपने हंप में पानी स्टोर कर लेते हैं और फिर रेगिस्तान की रेतीली धरती पर लंबे समय तक चलते रहते हैं। हालांकि, कभी-कभी तपती गर्मी की वजह से वो भी परेशान हो जाते हैं और पछाड़ खाकर गिर पड़ते हैं।
मदद के लिए आगे आता है ट्रक ड्राइवर
इंटरनेट पर इनदिनों ऐसे ही एक ऊंट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो कहां का है इसका तो विवरण नहीं दिया गया है लेकिन वीडियो में एक ऊंट बीच रेगिस्तान में पछाड़ खाकर गिर पड़ा है। कड़ी धूप में वो सड़क किनारे पड़ा तड़प रहा है। हालांकि, तभी उसकी मदद के लिए रास्ते से गुजर रहा एक ट्रक ड्राइवर आता है।
यह भी पढ़ें – ऑफिस में डेस्क के नीचे छिपा था विशालकाय सांप, देखते ही शख्स के फूले हाथ-पैर और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें यह Viral Video
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स तड़प रहे ऊंट के पास जाता है और उसे एक बॉटल पानी पिलाता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – ट्रक ड्राइवर रेगिस्तान के बीच में प्यासे ऊंट को पानी उपलब्ध कराता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया वीडियो थोड़े ही समय में खूब लोकप्रिय हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से 8 मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो को करीब डेढ़ लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ट्रक ड्राइवर की तारीफ करते दिखे। जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि इतने कम पानी में ऊंट का कुछ नहीं होगा। उसे ज्यादा पानी की जरूरत है।
यह भी पढ़ें – ‘मेरे हाथ कांप रहे हैं…’, होटल के कमरे के बाहर था किंग कोबरा, टूरिस्ट ने बताई डरावनी कहानी, Viral Video
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ट्रक ड्राइवर में ये सिद्ध कर दिया कि दुनिया में आज भी इंसानियत जिंदा है।” दूसरे यूजर ने कहा, “उस ऊंट को इससे 50 गुना ज़्यादा पानी की ज़रूरत है। क्या बेवकूफ़ाना वीडियो है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “मानवता पर दोबारा विश्वास हो गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम्हें पता है कि अगर ऊँट इसे संभाल नहीं सकता तो वहां सभी में भीषण गर्मी है।”