रोड पर गाड़ी चलाते वक्त हमसे से कई लोगों के दिमाग में यह बात आती है कि क्या हम घर सुरक्षित पहुंच सकते हैं। कई वीडियो ऐसी होती हैं कि जिसे देखने के बाद हम डर जाते हैं। कई बार सामने वाले ड्राइवर की गलती के कारण भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। इसलिए चाहे आप सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाने की कितनी भी कोशिश करें, कभी-कभी हादसों से बचना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपका भी होश उड़ जाएगा।

चलिए बताते हैं कि आख़िर इस हादसे में क्या हुआ? आखिर गलती किसकी थी…

हादसा कब, कहां और कैसे हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, ड्राइवरों को सावधानी से गाड़ी चलाने की हमेशा सलाह दी जाती है। कुछ हादसों में बड़ा खतरा टल दाता है। फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक ट्रक ड्राइवर की गलती से एक परिवार की जान खतरे में पड़ जाती है।

हादसे में बाल-बाल बचा परिवार

दिल दहला देने वाले हादसे का यह वीडियो इंग्लैंड के नॉर्थ वेल्स के पास बांगोर का है। इसमें एक ट्रक ड्राइवर गाड़ी चलाते समय अपने फोन में पॉडकास्ट खोज रहा था। उस समय वह अपने मोबाइल में इतना बिजी था कि उसने नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़ी एक कार से जाकर टकरा गया।

इसके बाद ट्रक हाईवे से उतरकर सीधे झाड़ियों में जा गिरा लेकिन सड़क के किनारे खड़ा करम का परिवार नीचे जा गिरा। हादसे में परिवार कार से बाहर जा गिरे हालांकि बाल-बाल बच गए। इस फुटेज में ड्राइवर की लापरवाही साफ नजर आ रही है। इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है।

ट्रक ड्राइवर को मिली ‘ये’ सजा

द सन के अनुसार, 44 साल के ड्राइवर रेमंड कैटरॉल ने स्वीकार किया कि उसकी खतरनाक ड्राइविंग के कारण यह दुर्घटना हुई। इस घटना के लिए उन्हें आठ महीने जेल की सजा सुनाई गई है और उनका लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया।

कैटरॉल को अब अपना लाइसेंस दोबारा पाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा। इसके अलावा उसे 150 घंटे बिना सैलरी के ही काम करना होगा और तीन महीने तक शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं होगी।