भारत में ही ऐसा देखने को मिलता है जहां हाईवे पर अगर कोई ट्रक की टक्कर आपकी गाड़ी से हो जाए तो ट्रक का ड्राइवर कभी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होगा। साथ ही भारत में ही ऐसा देखने को मिलेगा जहां ट्रक पूरा पलट जाने के बाद एक ड्राइवर ट्रक के मालिक को फोन करके सबसे फेमस लाइन कहेगा कि ‘मालिक थोड़ा गलती हो गई’। दुर्घटना के इसी सीन को एक वायरल वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
ट्रक पलटा और ड्राइवर ने मालिक से कहा- थोड़ा गलती हो गई
इंस्टाग्राम पर india.hours नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस दृश्य को दिखाया गया है। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि इस वीडियो को हम सिर्फ जागरूकता के मकसद से शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में एक युवक ट्रक ड्राइवर के रोल में है और उसके पास एक ट्रक पूरी तरह से पलटा हुआ है। ड्राइवर के रोल वाला युवक मालिक को फोन कर कहता है कि मालिक थोड़ा सी गलती हो गई, वो ट्रक थोड़ा सा पलट गया है बाकी सब ठीक है, हमें नींद लग गई थी इसलिए ट्रक पलट गया।
वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन कर देंगे लोटपोट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक सड़क पर पलटा हुआ है जबकि उसका ड्राइवर मालिक को फोन कर कहता है कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है बस आगे का हिस्सा टूट गया है बाकी जब ट्रक को उठाया जाएगा तब नुकसान का पता चलेगा, मालिक आप जल्दी से पैसा भेज दो और जेसीबी भेज दो उठाने के लिए। वायरल वीडियो में ट्रक ड्राइवर की एक्टिंग कर रहे युवक की बातें सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। इस वीडियो पर मीम्स, रिएक्शन और फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि ड्राइवर की तरह मालिक भी चिल कर रहा है, उसकी बातों से लग रहा है वह ज्यादा टेंशन में नहीं है। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- इसे कहते हैं मौत को थोड़ा सा छूकर वापस आ जाना। एक और यूजर ने लिखा है कि यह बातचीत बिना किसी गाली के कैसे पूरी हो गई? ये चमत्कार है। कुछ लोग ड्राइवर के कम्युनिकेशन स्किल की तारीफ कर रहे हैं।
