सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर बता रहा है कि वह एक्ट्रेस के प्यार में पड़ कर अपनी नौकरी तक छोड़ चुका है। उसका कहना तो यह भी है कि अगर एक्ट्रेस ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया तो वह जीना नहीं चाहेगा और अपनी किडनी दान कर देगा। राकेश सिंह नाम का यह ट्रक ड्राइवर अपनी रील से स्टार बनीं संचिता बासु से एक तरफा प्यार कर बैठा है।
भागलपुर के रहने वाले राकेश सिंह का कहना है, ‘हम गाड़ी चलाते थे, एक होटल पर उनका रील देखे और 2020 में उन्हें संचिता से प्यार हो गया। इसके बाद हम घर बैठ गए क्योंकि हमसे गाड़ी ही नहीं चल पा रही थी, एक्सीडेंट हो रहा था।’ उसने बताया कि वह जब रील देखता था तो उसका पूरा ध्यान संचिता बासु पर चला जाता था। ऐसे में एक्सीडेंट का खतरा अधिक होता था इसलिए गाड़ी चलाना भी छोड़ दिया।
भाई ने डांटकर भगाया, आज तक नहीं हो पाई मुलाकात
राकेश सिंह ने कहा कि मैं तीन बार संचिता के घर गया। एक बार उनकी बहन और एक बार उनके भाई से मुलाकात हुई। जब मैंने संचिता के भाई से कहा कि मैं आपकी बहन से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं तो वो थोड़ा गुस्सा हो गए और मुझे जाने के लिए कह दिया। संचिता से एक बार भी मुलाकात नहीं हो पाई है। मैं आज तक संचिता को सिर्फ रील से जानता हूं।
राकेश ने कहा कि संचिता के बिना अब जिंदगी नहीं जीना है। मैं अपनी दोनों किडनी दान करने के लिए तैयार हूं। मैं सिर्फ संचिता के लिए इंस्टाग्राम चलाता हूं। राकेश सिंह ने यह भी कहा कि मुझे पता है कि संचिता मुझसे प्यार नहीं करेंगी इसलिए मैं सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि मेरी दोनों किडनी दान करवा दें।
राकेश ने अपने हाथ में ‘Rakesh Loves Sanchita Ji’ नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है। सोशल मीडिया पर राकेश सिंह का यह वीडियो खूब वायरल है। कुछ लोग इस पर राकेश सिंह की खिंचाई कर रहे हैं तो कुछ इस तरह के प्यार पर हैरानी जता रहे हैं।
कौन हैं एक्ट्रेस संचिता बासु?
संचिता बासु टिक-टॉक के रील्स से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता को देखते हुए साउथ की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में लीड हीरोइन के लिए कास्ट किया गया। इंस्टाग्राम पर संचिता बासु को 3 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं।