सोशल मीडिया के आ जाने से दुनिया के कोने-कोने में होने वाले छोटी से बड़ी घटना तक वायरल होती रहती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों में काफी आक्रोश है। दरअसल यह वीडियो चीन के हांडान शहर का है। इस वीडियो में एक पिता अपने पुत्र को कार के पीछ रस्सी से बंधें टायर पर बिठा कर कार चला रहा है।
इस वीडियो को चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर शेयर किया जा रहा है। शेयर होने के बाद जब यह8 वीडियो पुलिस ने देखा इसके बाद मामले की जांच करते हुए बच्चे के पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 18 फरवरी को यह मामला दर्ज किया गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद पुलिस ने कमेंट बॉक्स में ही कमेंट करते हुए लिखा कि तुम ट्रैफिक के नियम तोड़ रहे हो।सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे के साथ खिलवाड़ हो रहा है अगर कोई दुर्घटना हो जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। इतना ही नहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उस शख्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
वीडियो में पहले चेतावनी जारी होती है कि कृपया इस दोहराने की कोशिश ना करें। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बच्चे को कार से बंधी रस्सी जिसमें टायर बंधा हुआ है उस पर बिठाकर कुछ देर कार सीधी चलती है फिर कार चलाने वाला शख्स कार को उलटा सीधा चलाने लगता है। वीडियो को देखकर वाकई सहम जाने वाला पल आता है कैस छोटे से बच्चे की जान को खतरे में डालकर इस तरह की स्टंट किया जा रहा है।