जंगल में भटकने के बाद निकल पाना बेहद मुश्किल होता है। जंगल को अच्छे से जानने और समझने वाले लोग भी कई बार बाहर निकलने का रास्ता नहीं खोज पाते। ऐसे में उन्हें मदद की जरूरत होती है लेकिन वह मदद मांगे किससे, क्योंकि जंगल में दूर-दूर तक कोई नहीं होता। हालांकि अलास्का के जंगल में भटके एक यात्री को भालू देखने के लिए लगाए गए कैमरे से मदद मिली।

अमेरिका के अलास्का में कटमई नेशनल पार्क में स्थापित कैमरा, explore.org वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम करता है। कई कैमरे के जरिए जंगल की दुनिया का लाइव प्रसारण किया जाता है। 12 सितंबर को, अचानक भालू देखने के लिए लगाए कैमरे के सामने एक यात्री खड़ा हुआ और उसने कहा कि वह भटक गया है, उसे मदद की जरूरत है।

लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे दर्शकों की वजह से बची जान

जिस वक्त शख्स ने मदद मांगी, कई लोग इस लाइव स्ट्रीमिंग को देख रहे थे। उन्होंने तुरंत नॅशनल पार्क के अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी। इसके बाद पार्क के रेंजर ने भटके हुए यात्री की तलाश शुरू की। काफी देर तक पैदल चलकर रेंजर भटके हुए यात्री के पास पहुंच गए।

जिन दर्शकों ने भटके हुए यात्री को अकेले लाइव स्ट्रीमिंग में देखा था, बाद में उसे रेंजर्स से मिली मदद को लाइव देखा। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो खूब वायरल हुआ। इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग जंगल में इस तरह घूमने को खतरनाक बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने पार्क के रेंजर्स और लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों को धन्यवाद कह रहे हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लाइव स्ट्रीमिंग कैमरे से शख्स की जान तो बच गई लेकिन हर जगह ये कैमरा लगाना बहुत महंगा भी है।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ऐसे कैमरों के पास में एक आपातकालीन बटन भी लगाना चाहिए। यदि किसी को मदद आवश्यकता होगी तो वह सीधे कंट्रोल रूम से जुड़ जाएगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक भटके हुए यात्री की जान बचाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग देखने और मदद के लिए गए रेंजर्स को दिल से धन्यवाद।’