बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी लेकिन कई लोग इन ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों का को पकड़ने के लिए तैयार रहते हैं। आपने कई बार देखा होगा कि कैसे ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को रोकती है और जुर्माना वसूलती है। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन, इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह बेहद अलग और भारी है।

इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस न तो किसी से जुर्माना वसूलती है और न ही किसी के खिलाफ कार्रवाई करती है। एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी जो कर रहा है उसे देखकर आप भी कहेंगे, ये अब तक का सबसे भारी वीडियो है। आपने देखा होगा कि लड़के बाइक के बहुत दीवाने होते हैं। वे कार से ज्यादा बाइक के प्रति प्रेम दिखाते हैं। वे अपनी पसंदीदा बाइक पर खूब पैसे खर्च करते हैं और हर जगह ऐशो-आराम से घूमते हैं। इस बीच वायरल हो रहे एक वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का बाइक प्रेम देखने को मिला है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने रोड से जा रहे दो बाइक सवारों को रोका और उनसे उनकी बाइक के बारे में पूछताछ की।

ट्रैफिक पुलिस का बाइक प्रेम को देख हैरान रह गए युवा

पुलिस के इस बाइक प्रेम को देखकर युवा भी हैरान रह गए, क्योंकि अब तक उनका यही अनुभव था कि पुलिस उन्हें सिर्फ नियम तोड़ने पर चालान काटने के लिए रोकती है, लेकिन उन्हें यह देखकर सुखद झटका भी लगा कि असल में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें रोक रहा था। उनकी बाइक के बारे में पूछताछ करें। यह वीडियो वाशी नगर निगम के पास का बताया जा रहा है।

बाइक की कीमत सुनकर दंग रह गए पुलिस वाले

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बाइक सवार सड़क पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर जा रहे थे। इसी दौरान सिग्नल पर ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन दोनों को रोकता है। बाइक सवार के रुकते ही पुलिसकर्मी ने उन्हें देखकर मुस्कुराया और कहा कि वह इसलिए उन्हें रोका क्योंकि वह आपकी गाड़ी देखना चाह रहा था। ये सुनकर बाइकर्स भी हंस पड़ते हैं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस उससे पूछती है कि यह कौन सा मॉडल है, जिस पर एक बाइकर जवाब देता है कि यह बीएमडब्ल्यू 850 है। इसके बाद वे कीमत पूछते हैं, जिस पर बाइकर जवाब देता है 19 लाख…कीमत सुनते ही उसके होश उड़ गए। ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मुस्कुराते हुए चेहरे पर हाथ रख कर कहता है बाबा।

बाइकर और ट्रैफिक पुलिस का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है क्योंकि इसमें ट्रैफिक पुलिस के एक प्यारे शख्स को दिखाया गया था। इस खूबसूरत वीडियो को karnu_4545 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिस पर खूब कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि, मां ये कितना भारी पुलिसवाला है।

शख्स निगल गया जिंदा मुर्गी का चूजा, फिर जो हुआ वह मंजर देख डॉक्टर भी रह गए दंग, आपको भी नहीं होगा यकीन