उत्तर प्रदेश का  एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक एम्बुलेस को ट्रैक्टर खींच कर ले जा रहा है। बताया जा रहा है कि एम्बलेंस किसी मरीज को लेने गया था लेकिन रास्ते में उसका पेट्रोल खत्म हो गया और अन्दर एक पीड़ित मरीज लेटा था। वायरल हो रहे इस वीडियो पर जयंत चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रालोद अध्यक्ष ने ट्विटर पर वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि “शर्म आती है उत्तर प्रदेश की ऐसी खबरें देख कर।” सोशल मीडिया पर अब लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पीयूष तोमर नाम के यूजर ने लिखा कि “अभी तो बहुत कुछ देखना है इस गरीब भक्त जनता को। ये तो शुरूआत है थोड़ी सी। हर कोई खौफजदा है। कब किसका नंबर लग जाये।”

एमके राघव नाम के यूजर ने लिखा कि “शर्म डबल इंजन की सरकार को आनी चाहिए, उत्तर प्रदेश को उल्टा प्रदेश बना दिया हैं, बेशर्मी से ऐसे दहाड़े मारते हैं जैसे राम राज्य ला दिया हो।” रोहित अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या यही है उत्तर प्रदेश का विकास मॉडल? झूठे वादे और किताबी दावों से विकास नहीं होता।” मोहित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “यूपी सरकार बहुत मुस्तैदी से काम कर रही है पर फिर भी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं।”

उमेश विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “आगे और भी हालत खराब होने की संभावना है क्योंकि हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद में उलझा कर सत्ता सुख भोगने वालों की सरकार है और इसी मुद्दे पर जनता ने फिर से चुना है।” मोहित वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “अपना स्तर इतना मत गिराओ जयंत जी, मशीन है खराबी हो सकती है पर इसमें भी आपको घुसना है तो कोई क्या करे, हो सकता है इस एंबुलेंस का डीजल कोको ले गई हो।”

सिंह साहब नाम के यूजर ने लिखा कि “ट्वीट कर सरकार को घेरते रहो, इसीलिए लोगों ने तुम्हें वोट भी ट्विटर से ही भेजा था, धरातल पर जाओ, देखो क्या व्यवस्था खराब है। इसके लिए आंदोलन करो, ना की ट्वीट।” रसूल नाम के यूजर ने लिखा कि “एम्बुलेंस में डीजल क्या सरकार चेक करती है। रोज ड्राइवर को देखना चाहिए था। नहीं था डीजल तो फिर क्यों गया? पेट्रोल नहीं डलवाया तो सरकार जिम्मेदार है।”

लक्षमण सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “इसमें सरकार की गलती कहां से हो गयी? अब योगी जी पेट्रोल पम्प पर खड़े होकर टेंक फुल तो नहीं करायेंगे।” ज्ञानेंद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “यहां भी किसान का ट्रैक्टर ही सरकार के काम आया, ना कि पूंजीपतियों की महंगी गाड़ियां।” लोकेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि “इस सरकार में कभी भी कुछ भी हो सकता है. बाबा हैं तो मुमकिन है।”