Top Trending Tik Tok Videos: वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक भारत में भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस ऐप को लोग जहां मनोरंजन करने के लिए इस्तेमाल कर रहें हैं वहीं कुछ अपने हुनर को नई पहचान देने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में टिक-टॉक की लोकप्रियता को देखते हुए यह यूट्यूब को भी पीछे छोड़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के आधार पर टिक-टॉक भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप बन गया है। इस हफ्ते टिक-टॉक पर कई वीडियो छाए रहे लेकिन कुछ ही वीडियो ऐसे हैं जो लोगों को काफी पसंद आए और इन्हें ज्यादा व्यूज भी मिले। इस हफ्ते के टॉप फाइव टिक टॉक वीडियो की लिस्ट नीचे दी गई है।

1. इस वीडियो में फिल्मी डायलोग बोलते युवक को देख वहां मौजूद बंदर भाग खड़े हुए। बाद में बंदरों ने युवक के पास आना चाहा और युवक की डायलोग डिलेवरी देख वे डर गए। यह वीडियो इस हफ्ते लोगों को खूब पसंद आए।

National Hindi News, 01 September 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें

2. इस हफ्ते का दूसरे वीडियो जिसमें लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई, वहा एक व्यक्ति का है जो शर्ट और पैंट में प्रभु देवा के सांग मुक्काबला मुक्काबला पर थिरकते दिखाई दिया।

3. वहीं एक और वीडियो जिसका लोगों ने काफी सराहना की है और जमकर शेयर भी किया है। वीडियो में एक बिल्ली के चश्मे पहनने का अंदाज ने सभी का दिल छू लिया।

4. टिक टॉक ऐप पर एक और वीडियो है जो जमकर वायरल हो रही है। पानी के टब में एक गोरिला के एंजॉय करने का तरीका भी लोगों को खूब पसंद आया।

5. एक और वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक पीछे बज रहे गाने पर अजीब डांस करते हुए दिखा। लोगों को युवक के डांस करने का तरीका बहुत पसंद आया।


Weather Forecast Today Live Updates:अपने राज्य के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

टिक टॉक के बढ़ती लोकप्रियता के बीच यह ऐप विवादों में भी घिरते रहता है। बता दें कि विवादों के कारण इस ऐप पर पिछले साल कोर्ट ने पाबंदी भी लगाई थी। लेकिन तमाम विवादों के बीच इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।