वाहन चालकों और टोल कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के कई वीडियो आपने देखे होंगे। बिना टोल दिए कर्मचारी गाड़ी को नहीं जाने देते तो वहीं कई बार टोल कर्मचारी गुंडागर्दी करते दिखाई देते हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टोल कर्मचारी ट्रक के गेट पर लटका हुआ और ड्राइवर पूछ रहा है कि गाड़ी पर चढ़ा क्यों, अब पुलिस स्टेशन रुकेगी गाड़ी।
दावा किया जा रहा है कि ट्रोल के लेन देन को लेकर विवाद हुआ तो ट्रोल कमर्चारी ट्रक पर लटक गया। इसके बाद ट्रक का ड्राइवर निकल जाता है लेकिन टोल कर्मचारी ट्रक पर लटक गया। ड्राइवर ने ट्रक की स्पीड भी तेज कर दी। इसके बाद टोल कर्मचारी ट्रक को रोकने की बात कहता रहा लेकिन ड्राइवर ने कहा तुम ट्रक पर चढ़े क्यों? तुम्हारे बाप का ट्रक है?
‘ये गाड़ी सीधे पुलिस स्टेशन में रुकेगी’
टोल कर्मचारी और ट्रक ड्राइवर के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा, इसके बाद ड्राइवर ने कहा कि अब ये गाड़ी सीधे पुलिस स्टेशन में रुकेगी। तुम बस ऐसे ही लटके रहे। ड्राइवर यह भी कह रहा है कि इस गाड़ी को RTO वाले भी नहीं रोकते। टोल कर्मचारी लगातार ट्रक को रोकने की अपील करता है लेकिन ड्राइवर ने उसकी एक ना सुनी।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये ड्राइवर तो बड़ा हैवी निकला भाई।’ एक ने लिखा, ‘देश में बहुत से लोग गुंडा टैक्स वसूलते हैं, उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ट्रक ड्राइवर शायद टोल कर्मचारी से परेशान हो गया था, उसकी गलती नहीं थी तभी तो पुलिस स्टेशन ले जाने की बात कह रहा है।’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर Kungfu Pande नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, ट्रक वाले ने टोल नहीं दिया उसके बाद यह हुआ।