TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सड़क के किनारे एक दुकान पर चाय बनाती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर महुआ मोइत्रा का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra, TMC, MP) अपने बयानों और ट्वीट की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।
टीएमसी सांसद का ट्वीट
सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra, TMC) ने ट्विटर पर खुद अपना वीडियो शेयर किया है, वीडियो शेयर कर महुआ मोइत्रा ने लिखा है कि मैंने चाय बनाने की कोशिश की, पता नहीं ये मुझे कहां ले जाए। सोशल मीडिया पर लोग महुआ मोइत्रा के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@jhaagandharv यूजर ने लिखा कि कम से कम अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को Rose Valley Scam, Sharda Scam, Narada Scam में डूबे पैसे दिवा देती तो आज टपोरी पर चाय देने की नौबत ना आती। @iftikhargilani यूजर ने लिखा कि देश के लिए एक चायवाला ही काफी है, शायद ही देश अब एक चायवाला और कंधे पर पड़ने वाले असर को झेल सके। @vpselva यूजर ने लिखा कि ये भविष्य की हमारी केंद्रीय मंत्री हैं।
@HarishBRSUSA यूजर ने लिखा कि क्या हमें सच में एक और चायवाला की जरूरत है? @amit4471 यूजर ने लिखा कि अभी एक दिन पहले जो कांग्रेसी, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के पकोड़े तलने के एक वीडियो पर व्यंग कर रहे थे, वो इस पर क्या कहेंगे? @Jimmyjvyaas यूजर ने लिखा कि आपने तो बनी हुई चाय में चीनी डालकर वीडियो बनवा लिया। @VinodUp14309530 यूजर ने लिखा कि एक चाय वाला तो सब कुछ खत्म कर दिया अब चाय वालो से डर लगता है।
कहा जा रहा है कि महुआ मोइत्रा ने यह ट्वीट पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसने के लिए किया था, क्योंकि पीएम मोदी के भी बचपन में चाय बेचने की बात खूब होती है। महुआ मोइत्रा इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र, कृष्णनगर (Krishnanagar) में होने वाले पंचायत चुनाव में व्यस्त हैं, जहां प्रचार के दौरान वह एक दुकान पर पहुंची और उबलती चाय में चीनी डालने का वीडियो शेयर किया है।