IAS Tina Dabi Viral Video: टीना डाबी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बाड़मेर की सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनीं और लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया। टीना डाबी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे @rajasthanrise नामक यूजर ने शेयर किया है। लोग इस वीडियो पर टीना डाबी की सराहना कर रहे हैं।

टीना डाबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसके पहले टीना डाबी जैसलमेर में कलेक्टर रहते हुए वहां से लोगों से मिलती-जुलती रहती थीं। उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जैसलमेर में भी वे शहर में साफ-सफाई के लिए लोगों का जागरुक करने का काम करती थीं। स्वच्छता का संदेश देने के लिए झाड़ू भी लगाई। अब टीना डाबी पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बाड़मेर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के आगाज कार्यक्रम का हिस्सा रहीं।

असल में भारी मंत्री जोरा राम कुमावत ने सड़कों पर झाड़ू लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंत्री के साथ टीना डाबी भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। वे भी मंत्री के साथ सड़क पर झाड़ू लगाती हुईं दिखीं। कार्यक्र में बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए थे।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी मिलकर रेलवे स्टेशन गेट से अहिंसा सर्किल तक झाड़ू लगा रहे हैं। यह स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।