नोएडा में महिला से गाली गलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मेरठ में गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने श्रीकांत त्यागी पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चला दिया था। इस मसले पर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान वकील रिजवान अहमद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा।

एंकर ने रिजवान से किया ऐसा सवाल

‘टाइम्स नाउ भारत’ समाचार चैनल के शो ‘राष्ट्रवाद’ में एंकर सुशांत सिन्हा ने रिजवान अहमद से सवाल किया, ‘जो कोर्ट में मामला होने के बावजूद ज्ञानवापी मस्जिद को शहीद बताने लगे, हैदराबाद में मस्जिद शहीद हो जाए तो उस पर एक बयान भी ना आए। क्या यही ओवैसी का सच है, जो देश के मुसलमानों को समझ में आना चाहिए?’ इसके जवाब में ही रिजवान अहमद ने कहा कि आजम खान जैसे नेता से भी मेरा मनभेद और मतभेद रहता है।

रिजवान अहमद ने ओवैसी पर बोला हमला

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रिजवान अहमद ने ओवैसी पर कहा कि जितना बड़ा बहुरूपिया हैं, उतना बड़ा बहरूपिया मुस्लिम नेता आजादी के बाद कोई नहीं हुआ है। देश की मुस्लिम महिलाओं की इज्जत का जिम्मा लेकर घूमने वाले ओवैसी हैदराबाद में लड़कियों के बिक जाने पर कुछ नहीं बोलते हैं। ओवैसी को बरसते हुए रिजवान ने कहा कि ऐसी गलियों से लड़कियां बेची गईं, जिसमें यह बहरूपिया राजनीति करता है।

हैदराबाद में औरतों का जमावड़ा किसी भी सड़क पर नहीं बैठा…

रिजवान अहमद ने शाहीन बाग का जिक्र करते हुए कहा कि हर समय शाहीन बाग का समर्थन कर रहे थे लेकिन हैदराबाद में मुस्लिम महिलाओं का जमावड़ा सड़क पर कभी नहीं बैठा क्योंकि वहां पर इन्हें सरकार के साथ बैठकर संस्थान चलाने हैं। मुस्लिमों की शिक्षा को लेकर ओवैसी की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर रिजवान ने कहा कि, ‘हैदराबाद में केवल 4% मुसलमान नौकरी में हैं, इस पर बात क्यों नहीं करते हैं ओवैसी।’

रिजवान अहमद ने श्रीकांत त्यागी पर दिया यह बयान

श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चलाए जाने पर रिजवान अहमद ने कहा कि मुझे इस बात पर ठंडक है, श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर जो बुलडोजर लेकर गए थे। उनका नाम इश्तियाक अहमद था, इस चीज में मुझे बहुत प्रभावित किया है। जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला से गाली गलौज करने और अतिक्रमण करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी के कई तस्वीरें बीजेपी नेताओं के साथ वायरल हो रही है। जिसको लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।