कानपुर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों की तस्वीर जारी की है। पुलिस ने इन आरोपियों की सूचना देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखने का ऐलान किया है। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा और इस्लामिक स्कॉलर मेहरूउद्दीन के बीच तीखी बहस हो गई।

दरअसल, यह टीवी डिबेट ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही थी। जिसमें इस्लामिक स्कॉलर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में मुसलमानों के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है। इस पर एंकर ने भड़कते हुए पूछा, ‘मुसलमानों के खिलाफ जुल्म हो रहा है लेकिन जो पत्थर और पेट्रोल बम लेकर बैठे हैं, वह कौन है? वो हुलुलुलु से आए हुए थे?’

यूपी पुलिस द्वारा 40 आरोपियों की तस्वीर दिखाते हुए एंकर ने कहा कि हाथ में पत्थर लिए लोगों पर जुल्म किया जा रहा है। यह क्रिकेट खेल रहा था। जिस लड़के ने अपने आप से थाने में सरेंडर किया है, वह क्या क्रिकेट खेल रहा था? इस पर मुस्लिम स्कॉलर ने कहा कि क्या बीजेपी के प्रवक्ता हैं? एंकर ने झिड़कते हुए जवाब दिया, ‘ चुप रहिए.. मैं इस देश का प्रवक्ता हूं। अगर इस देश में दंगा करोगे तो सवाल पूछने से छोड़ूंगा नहीं।’

मुस्लिम स्कॉलर ने आरोप लगाया कि एंकर द्वारा केवल एक तरफा खबर दिखाई जा रही है। जिस पर एंकर ने कहा, ‘अपने धर्म को डिफेंड करने के लिए यहां पर आ गए हो, तुम किस के प्रवक्ता हो? जो अपराधियों को बचाने की बात कर रहे हो।’ इस दौरान एंकर ने कहा कि थोड़ी देर चुप रहिए। डिबेट के इस वीडियो पर प्रणय नाम की एक यूजर ने लिखा कि मौलाना बिल्कुल गलत कह रहे हैं। इस देश में जितने सुकून से मुसलमान भाई रह रहे हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उतना किसी अन्य देश में नहीं रह पा रहे।

गगन कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि जो देश की बात करता है, वह इनकी नजर में बीजेपी का हो जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी से निकाली गई नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर मोहम्मद पैगंबर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देश के बाहर भी इस विषय पर खूब हंगामा हो रहा है।