TikTok का खुमार पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। लाखों लोग टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। ऐसा करने में अब पुलिसवाले भी पीछे नहीं हैं। पिछले दिनों गुजरात के कुछ पुलिसकर्मियों के टिकटॉक वीडियो वायरल हुए थे जिसके बाद उन्हें निलंबन जैसी कार्रवाई तक झेलनी पड़ी थी। अब यूपी पुलिस के एक दरोगा का टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है।
अब जो टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है वह लखनऊ का है। वायरल वीडियो में लखनऊ में पीजीआई थाने पर तैनात दरोगा मोहम्मद आरिफ नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक्शन लेते हुए मोहम्मद आरिफ से स्पष्टीकरण मांगा है।
दरोगा मोहम्मद आरिफ के दो टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहे हैं। दोनों में दरोगा वर्दी में दिख रहे हैं। पहले वीडियो में दरोगा मोहम्मद आरिफ सिंघम फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहते हैं कि बड़े बुर्जुग कह गए है कि पुलिस वालों की न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी…तू ने दोनों कर ली…इससे दोस्ती मुझसे दुश्मनी। वहीं दूसरे वीडियो में आरिफ एक लड़के से जंजीर फिल्म का डायलॉग बोलते दिख रहे हैं कि जब तक बैठने को ना कहा जाए..शराफत से खड़े रहो, ये पुलिस स्टेशन हैं तुम्हारे बाप का घर नहीं।
वर्दी पहने थाने में बनाए इस टिकटॉक वीडियो पर लखनऊ एसएसपी ने मीडिया को बताया कि वायरल वीडियो मेरे द्वारा देखा गया है और इसमें जो चौकी इंचार्ज मोहम्मद आरिफ हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने यह वीडियो ड्यूटी के दौरान क्यों बनाए हैं। इनका क्या उद्देश्य है। स्पष्टीकरण आने के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, की जाएगी।
बता दें कि टिकटॉक एक सोशल मीडिया ऐप है जिसपर लोग डायलॉग्स या फिर गानों पर लिप सिंक करते हुए या फिर किसी अन्य प्रकार से वीडियो बनाते हैं। पिछले कुछ दिनों में टिकटॉक काफी लोकप्रिय हुआ है। गूगल प्ले स्टोर से इस 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।