जानवरों के बीच लड़ाई का वीडियो लोगों का काफी पंसद आता है। सोचिए जब जंगल में जो बाघिन एक-दूसरे के सामने आ जाएं तो कैसा माहौल होगा। ऐसा ही एक वीडियो महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व का वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो बाघिनें आपस में भिड़ी हुईं हैं। दोनों एक-दूसरे जंग लड़ रह रही हैं। कोई किसी से कम नहीं है, रोमांचक लड़ाई का लुफ्त जंगल सफारी देखने वाले लोगों ने जमकर उठाया। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को उठाकर पटक रही हैं। खूनी जंग का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस तरह जंगली जानवरों की लड़ाई लोग खूब पसंद करते हैं और दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करते हैं। इस वीडियो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं, इसलिए यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कभी कोई जानवर किसी छोटे जीव का शिकार करता है तो कभी दो जानवर आपस में भिड़ जाते हैं। बाघिनों का यह वीडियो काफी अलग है, इसे लोग खूब वायरल कर रहे हैं। दोनों बाघिन जमकर लड़ रही हैं, ऐसा लग रहा है कि बॉक्सिंग मैच चल रहा है।
दोनों बाघिन एक-दूसरे को उठाकर पटक रही हैं। दोनों बाघिन का नाम बेला और वीरा हैं। दोनों अपने खतरनाक पंजे औऱ मुंह से एक-दूसरे को घायल करने की कोशिश में हैं। दोनों की लड़ाई चलती रहती है, इसके बाद एक बाघिन खुद को दूसरे बाघिन से छुड़ाकर थोड़ी दूर पर जाकर खड़ी हो जाती है, माना जा रहा है कि आखिर में उसने हार मान ली है। इस वीडियो को ranthambhorepark नामक यूजर ने इंस्टा पर शेयर किया है।
देखें वायरल वीडियो-