Satpura Tiger Reserve Viral Video: बाघ और भालू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, बाघ को भालू से डरकर भागते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं। अक्सर यह देखने में आता है कि बाघ के डर से दूसरे जानवर भागने लगते हैं मगर इस वीडियो में उल्टा ही हुआ है। जंगल में शिकार करने गया टाइगर भालू को देखकर खुद भागने लगा।

  • भालू और टाइगर का अनोखा वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास पहुंच जाता है लेकिन खुद को जंगल का राजा मानने वाले टाइगर को भालुओं के सरदार ने गुस्सा दिखाकर ऐसे डराया कि वह दुम दबाकर भागने लगा। इसके बाद बाघ थोड़ी दूर जाकर रुक जाता है और फिर दूर से ही भालुओं के परिवार को निहारने लगता है।

रेलवे क्रॉसिंग पर आ गया शेर, लाइनमैन ने जंगल के राजा को बकरी की तरह हांक दिया, बहादुरी की हो रही तारीफ, देखें Viral वीडियो

दरअसल, लोगों को इस तरह के जंगली जानवरों के वीडियो काफी पसंद आते हैं। शिकार की तलाश में टाइगर जंगल में घूम रहा था मगर भालू को देखकर वह खुद ही पीछे भाग गया। भालू को गुस्सा देख वह वहां से भागने लगा। वीडियो में दिख रहा है कि टाइगर आगे-आगे भाग रहा है और भालू दौड़ा रहा है। वीडियो लोगों का काफी पसंद आ रहा है, साथ ही लोग इस वीडियो को देखने के बाद हैरान हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, बता दें कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के मढ़ई क्षेत्र का है। दरअसल, शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास पहुंचा लेकिन भालू ने ऐसा दौड़ाया कि टाइगर फौरन वहां से भाग खुड़ा हुआ। मॉर्निंग सफारी के दौरान इस अनोखे नजारे को नैचुरलिस्ट रामसिंह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हवा की रफ्तार से बाघ ने तेंदुए पर किया हमला, फिर जो हुआ वह देखकर सिहर उठेंगे आप, Viral Video बढ़ा रहीं धड़कनें