जंगली इलाकों और वन्य जीव क्षेत्रो से गुजरते समय गाड़ियों की रफ्तार धीमी करने की सलाह दी जाती है। कई बार जंगल के नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी होती है। जंगल में गाड़ियों की रफ्तार तय की जाती है ताकि जंगली जानवर वाहनों की चपेट में ना आए। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाघ कार से टकराने के बाद बुरी तरह घायल दिखाई दे रहा है।

गाड़ी से घायल हुए बाघ का वीडियो वायरल

IFS अधिकारी परवीन कासवान ने घायल बाघ का वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक्सीडेंट के बाद वह उठ भी नहीं पा रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में बाघ के पास एक गाड़ी भी दिखाई दे रही है जो संभवतः वही गाड़ी है, जिससे एक्सीडेंट हुआ। बाघ सड़क पर घायल अवस्था में है और उठकर भागने की कोशिश कर रहा है।

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

गंभीर रूप से घायल बाघ बुरी तरह लंगड़ाते हुए जंगल की ओर चला गया। बताया जा रहा है कि यह घटना महाराष्ट्र के नागजीरा अभयारण्य में हुई है। ट्विटर पर IFS अधिकारी ने लिखा ‘प्रिय मित्रों, जंगल से गुजरने वाले रास्ते का पहला अधिकार वन्यजीवों का है। इसलिए हमेशा सुरक्षित और धीमी गति से यात्रा करें।’ हालांकि जानकारी सामने आई है कि बाघ की मौत हो गई है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा, ‘अब यह सामान्य हो सकता है कि क्योंकि भारत सरकार ने अब वन भूमि परिवर्तन और वनों की कटाई को आसान बना दिया है और परियोजनाओं के लिए हरित मंजूरी की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। वन्य जीवों के खतरनाक दिन आ रहे हैं।’

एक अन्य ने लिखा, ‘आरक्षित वनों के अंदर सूर्यास्त से सूर्योदय तक यातायात की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘विकास के नाम पर कितने और मारे जायेंगे।’ @prashant__shrma ने लिखा, ‘यह वीडियो देखकर मेरा दिल रो उठा, खास तौर पर तब जब वह जंगल की भागने की कोशिश कर रहा था।’ एक ने लिखा ‘जिसने भी यह अपराध किया है, उसे सजा मिलनी चाहिए वो भी कठोर सजा, यह माफी के लायक नहीं है।’