चीता एक खतरनाक शिकारी माना जाता है, अक्सर अपने शिकार को घात लगाकर या दौड़कर पकड़ने वाला चीता शिकार को लेकर खूब प्रसिद्द है। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चीता, एक बछड़े का शिकार करने के लिए खुले मैदान में दौड़ाता है लेकिन जब तक वह कामयाब हो पाता तब तक वहां गाय पहुंच गई।
खुले मैदान में बछड़े को चीता ने पकड़ा
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक खुले मैदान में कुछ गाएं और बछड़े मौजूद हैं। इसी बीच वहां एक चीता पहुंच जाता हैं जिससे गाय और बछड़े इधर-उधर भागने लगते हैं। इसी बीच एक बछड़ा झुण्ड से बिछड़ गया, उसे चीता पकड़ लेता है। लेकिन तभी वहां गाय दौड़कर पहुंच जाती है और गाय को देखते ही चीता बछड़े को छोड़कर भाग खड़ा होता है।
गाय को देखते ही भाग खड़ा हुआ चीता
इस वीडियो को IFS अधिकारी @susantananda3 ने शेयर किया है। शनिवार 22 अप्रैल को शेयर किये गये इस वीडियो को करीब डेढ़ लाख लोगों ने देखा है। हालांकि यह घटना कहां की है, इससे सम्बंधित जानकारी नहीं मिल पाई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर जंगली जानवर इंसानी इलाकों में क्यों घुस रहे हैं?
एक यूजर ने लिखा कि मैं हाल ही में बांधवगढ़ के ताला जोन में गया था और देखा कि घर कोर एरिया से सटे हुए हैं। मुझे गाइड द्वारा बताया गया है कि सरकार चाहे तो भी ग्रामीण वहां से नहीं हटना चाहते हैं! ऐसे में इस तरह की घटनाएँ तो होती ही रहेंगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे आश्चर्य है कि मनुष्य के लिए वहन क्षमता क्या है? क्या जंगलों और दूसरे जानवरों के आवासों पर इंसानों का दबदबा नहीं है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा-मुझे लगता है कि सरकार को परिधीय गांवों को शहरों में स्थानांतरित करके व्यवस्थित रूप से वन क्षेत्र में वृद्धि करनी चाहिए, इसमें अच्छा खर्चा हो सकता है लेकिन समय के साथ बहुत उपयोगी हो सकती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या हमें सिर्फ जंगल में बाड़ लगाने चाहिए ताकि वे जंगल से बाहर निकलकर वहां न जाएं जहां इंसान रहता है? क्या इंसान जंगलों को अपना घर नहीं बना रहे हैं?