मदर्स डे के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी अपनी मां को विश करना नहीं भूले। उन्होंने 14 मई को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी मां के नाम एक संदेश लिखा। सचिन ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया के लिए आप मेरी मां हैं, लेकिन मेरे लिए आप मेरी दुनिया हैं।’

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं। उन्होंने ही मुझे खुद को और मेरी स्वतंत्रता को खोजने की प्रेरणा दी।

वहीं पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी मां के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, मैं पहली नजर के प्यार में यकीन रखता हूं। जब से मैंने आंखें खोली हैं, अपनी मां से प्यार करता हूं। इस तस्वीर में उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी नजर आ रहे हैं।

वहीं आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत ने भी मदर्स डे पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी मां को सबसे बड़ा स्रोत कहा है।

वहीं अॉस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि मां आपको मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप हमेशा हमारे साथ थीं।