मदर्स डे के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी अपनी मां को विश करना नहीं भूले। उन्होंने 14 मई को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी मां के नाम एक संदेश लिखा। सचिन ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया के लिए आप मेरी मां हैं, लेकिन मेरे लिए आप मेरी दुनिया हैं।’
To the world you are my mother but to me you are my world. #HappyMothersDay Aiee!! pic.twitter.com/mHyehO2L2z
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 14, 2017
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं। उन्होंने ही मुझे खुद को और मेरी स्वतंत्रता को खोजने की प्रेरणा दी।
Happy Mother's Day to all the mums out there. The one who encouraged me to find my own person and own independence #HappyMothersDay
— Rohit Sharma (@ImRo45) May 14, 2017
वहीं पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी मां के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, मैं पहली नजर के प्यार में यकीन रखता हूं। जब से मैंने आंखें खोली हैं, अपनी मां से प्यार करता हूं। इस तस्वीर में उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी नजर आ रहे हैं।
I believe in love at first sight. Love my mother ever since I opened my eyes.#MothersDay pic.twitter.com/3ugiGUidmJ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 14, 2017
वहीं आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत ने भी मदर्स डे पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी मां को सबसे बड़ा स्रोत कहा है।
Happy Mothers Day to my biggest source of inspiration and support pic.twitter.com/0LK8rsgz15
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 14, 2017
वहीं अॉस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि मां आपको मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप हमेशा हमारे साथ थीं।

