ऐसा कहा जाता है कि अपराध करने वालों का कोई ईमान नहीं होता। वे केवल अपराध की भाषा जानते हैं। उन्हें केवल अपने फायदे से मतलब होता है। हालांकि, कभी-कभी अपराधी भी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिन्हें जानकर सुखद आश्चर्य होता है। लोग ये कहने को मजबूर हो जाते हैं कि इन लोगों के पास भी दिल है। ऐसी ही एक कहानी इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कार में ही है मालिक का छोटा बच्चा
वायरल स्टोरी के अनुसार एक चोर जो कार लेकर भाग गया था वो वापस मालिक के पास लौटा और उन्हें फटकार लगाई। ऐसा इसलिए क्योंकि जो कार वो चोरी करके भागा था उसकी बैक सीट पर उसकी मालिक का बच्चा सोया हुआ था। जब चोर को इस बात का एहसास हुआ कि मालिक का छोटा बच्चा कार में ही है, तो वो कार वापस उनके मालिक के पास लेकर गया।
यह भी पढ़ें – बुजुर्ग कपल ने पुष्पा-2 के गाने पर किया शानदार डांस, वीडियो देख फैन बन गए यूजर्स, जमकर लुटा रहे प्यार
सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार ये असामान्य घटना 2021 में ओरेगन के बीवरटन में हुई। एक कार चोर ने एक वाहन चुराया, लेकिन उसे तब आश्चर्य हुआ जब उसने देखा कि पिछली सीट पर एक बच्चा पड़ा हुआ है। घटनाओं के एक अप्रत्याशित मोड़ में, चोर ने बच्चे को उसकी मां को वापस करने का फैसला किया।
ऐसा करने के दौरान उसने बच्चे की मां को डांटने के लिए भी समय निकाला क्योंकि वो कुछ समय के लिए स्टोर में गई थी और बच्चे को कार में अकेला छोड़ गई थी। बच्चों को वाहनों में छोड़ने के जोखिमों के बारे में मां को उपदेश देने के बाद, चोर ने एक बार फिर कार ली और भाग गया।
यह भी पढ़ें – छोटे भाई के पैदा होने पर चहक उठी बहन, बेबी कहकर लगी फुदकने, फिर…, दिल छू रहा छोटी बच्ची का VIRAL VIDEO
इस घटना ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कहा, “चोर ने कहा होगा कि हां, जब तक आप कुछ जिम्मेदारियां नहीं सीख लेते, तब तक आप निश्चित रूप से अपने वाहन के लायक नहीं हैं।” दूसरे ने लिखा, “हेडिंग होना चाहिए – कार में फंसे बच्चे को बचाने वाले व्यक्ति को कार से पुरस्कृत किया गया।”
तीसरे ने लिखा, “वो शांति से लूटपाट करने की कोशिश कर रहा है और वे उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा रहे हैं।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “मैं उस पर गुस्सा भी नहीं हो सकता..उसने बच्चे को लौटा दिया, यही सबसे महत्वपूर्ण बात है..वे भाग्यशाली हैं कि वह कोई और नहीं था।”