ऐसा नहीं है कि केवल पुरुष ही चोरी जैसी वारदातों में शामिल होते हैं। चोरी के कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिन्हें महिलाओं ने अंजाम दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर महिला चोरों के कुछ वीडियो बहुत शेयर किए जा रहे हैं। जब इन महिला चोरों को पकड़ा गया तो आप वीडियो में यह देखकर हैरान रह जाओगे कि ये कहां-कहां से चोरी किया हुआ सामान निकाल रही हैं। चोरी करके उन्हें कहां छिपाना है यह तरीका तो कोई इन महिला चोरों से सीखे और इसके लिए इन्हें इंटरनेशनल अवॉर्ड दिया जा सकता है।
पहले वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है, जिसने जींस और टॉप पहना हुआ है। वह दिखने में तो पतली लगती है लेकिन अपने अंदर चोरी के कपड़े भरे होने के कारण उसका झूठा मोटापा साफ दिखाई देता है। यह शायद किसी कपड़ों के स्टोर का वीडियो हो सकता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक-एक कर अपने पहने हुए कपड़ों में से चुराए गए कपड़ें निकाल रही है। दूसरे वीडियो में जो महिला चोर दिखाई दे रही है वह तो इतनी शातिर है कि उसने स्टीम वाली प्रेस कैसे अपने कपड़ों के अंदर छिपा ली यह देखकर हैरानी होती है।
शरीफ सी दिखने वाली इस महिला ने अपने कपड़ों में से एक के बाद एक स्टीम प्रेस निकाली हैं जो कि आप वीडियो में साफ देख सकते हैं। यह घटना शायद किसी सुपरमार्केट की है। वहीं तीसरे वीडियो की बात करें तो इसमें आप देखेंगे कि पतली-दुबली से एक महिला अपने कपड़ों के न जाने कौन-कौनसे हिस्से से एक के बाद एक महंगे मोबाइल फोन निकालती हुई दिखाई दे रही है। चौथा और आखिरी वीडियो भी देखने से एक सुपरमार्केट का लग रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला चुराया गया सामान अपने पेंट से निकाल रही है। इस महिला चोर ने चोरी के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया क्योंकि जितना सामान इसने अपनी पेंट से निकाला है वह उसने छिपाया कैसे होगा यह सोचकर ही हैरानी होती है।
