अंग्रेजी न्यूज़ पोर्टल ‘द वायर’ की रिपोर्टर रोहिणी सिंह द्वारा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी पर खबर लिखने के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। भाजपा ने रोहिणी सिंह की पत्रकारिता को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। रविवार को जैसे ही रोहिणी सिंह की स्टोरी ‘The Golden Touch of Jay Amit Shah’ प्रकाशित हुई वैसे ही राजनीतिक महकमे में हलचल बढ़ गई। जहां कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी से सफाई मांगी वहीं बीजेपी की तरफ से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ये खबर छापने वाली ‘द वायर’ पर ही 100 करोड़ के मानहानि के मुकदमे का ऐलान कर दिया। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी समर्थकों द्वारा द वायर की इस महिला पत्रकार रोहिणी सिंह को लेकर बिकाऊ से लेकर कांग्रेस का दलाल तक कहने की बातें लिखी जाने लगीं। अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर रोहिणी सिंह ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है।

अंग्रेजी में लिखे अपने फेसबुक पोस्ट में रोहिणी ने लिखा है कि जिस तरह से मुझपर हमले किये जा रहे हैं ऐसा तो तब भी नहीं हुआ ता जब मैंने 2011 में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ स्टोरी की थी। रोहिणी सिंह ने इस बात का दावा भी किया है कि उन्हें बीजेपी के बड़े नेता ने बताया है कि उनके कॉल रिकॉर्ड किये जा रहे हैं। रोहिणी ने लिखा कि मैं एक पत्रकार हूं और पत्रकार का काम होता है सत्ता द्वारा किये जा रहे गलत कामों को जनता के सामने लाना, मैंने भी वही किया। रोहिणी ने आगे लिखा- मैं भले पत्रकारिता छोड़ दूं लेकिन अपने पेशे के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं कर सकती हूं।