कभी खबर मिलती है कि खाना लाने वाले डिलीवरी ब्वॉय ने रास्ते में ही खाना खा लिया तो वहीं कभी खबर मिलती है कि कोई साइकिल से घर तक खाना पहुंचा रहा है। एक बार तो एक डिलीवरी ब्वॉय ने घोड़े पर बैठकर ग्राहक तक खाना पहुंचाया था। एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है। जब डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहक का खाना भी खा लिया और एक ऐसा मैसेज कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
जानिए पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड की फूड डिलीवरी कंपनी डिलीवरू से ग्राहक खाना मंगाया था। बेसब्री से खाने का इंतजार कर रहे ग्राहक को उस समय धक्का लगा, जब उसे डिलीवरी ब्वॉय की ओर से मैसेज किया जाता है कि उसने खाना खा लिया है और अब यह नहीं पहुंचाया जा सकता है।
कस्टमर ने शेयर किया मैसेज का स्क्रीनशॉट
लियाम बैगनॉल नाम के एक ट्विटर यूजर ने डिलीवरी बॉय से बातचीत का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया। जिसमें डिलीवरी ब्वॉय ने शुरुआत में ही कस्टमर से माफी मांगी है। इसके बारे में जब कस्टमर ने सवाल किया तो डिलीवरी बॉय की ओर से जवाब दिया गया, ‘खाना बहुत टेस्टी था और मैंने खाना खा लिया है। मेरे खाना खाने के बाद आप डिलीवरी कंपनी को शिकायत भी कर सकते हैं। इस बात की मुझे परवाह नहीं है।’
कंपनी ने किया रिप्लाई
ट्विटर यूजर द्वारा किए गए ट्वीट पर डिलीवरू की ओर से कहा गया कि इस बात को हमारी जानकारी में लेने के लिए धन्यवाद। राइडर ऑपरेशंस टीम इस पर गौर करें, कृपया हमें घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर मैसेज कीजिए। इसके साथ ही कंपनी ने कस्टमर से माफी भी मांगी है। वहीं यूज़र द्वारा किए गए पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ले रहे हैं।
यूजर्स के रिएक्शन
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए पूछ रहे हैं कि वैसे खाने में क्या मंगाया था तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि अरे भाई भारत में ही नहीं, यह सब विदेश में भी होता है। आदित्य नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘मैं इससे रिलेटे कर सकता हूं क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है। अब तुम खुद खाना बना लो।’ आशीष राय नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि कितने तेजस्वी लोग हैं यहां पर?