उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी (BJP) पर आरोप लगा रहे हैं कि इस सरकार के दौरान कोई काम नहीं किया गया वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) का दावा है कि बीजेपी ने सभी वर्गों का ध्यान रखा हैं। इस चुनाव में सांड का मुद्दा भी खूब चल रहा है। अखिलेश यादव इसके जरिए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनके इस कमेंट पर पलटवार किया है।

दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ‘द लल्लनटॉप’ न्यूज़ चैनल से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के विषय पर बात कर रहे थे। जिसमें सिराथू सीट को लेकर लगाए जा रहे अनुमान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘ इसको लेकर जो चर्चा की जा रही है, उनके विषय पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। 10 तारीख के नतीजे इस सवाल के जवाब होंगे।’ उन्होंने दावा किया कि बहुत बड़े अंतर से हम सिराथू की सीट जीतेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से फंस गए हैं? : इस सवाल पर यूपी डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको मैंने चुनौती दी थी कि इस सीट पर आकर चुनाव लड़ लें। इस सीट पर लड़ने की उनकी हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर तंज कसते हुए कहा कि साइकिल पंचर हो गई है। वही जब यूपी डिप्टी सीएम से सीएम योगी आदित्यनाथ के सिराथू में रैली ना करने को लेकर सवाल पूछा गया तो वह झल्ला गए।

केशव प्रसाद मौर्य से अखिलेश यादव द्वारा हाल में ही सांड को लेकर किए गए एक कमेंट पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘ एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। 10 मार्च के बाद सारे साथ उनके कार्यालय या फिर वह जहां कहेंगे वहां भिजवा दिया जाएगा।’ इसके साथ उन्होंने दावा किया कि इस बार भी बीजेपी तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतने वाली है।

जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव सांड को यूपी चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बताते हुए कह रहे हैं कि इसके कारण बीजेपी हार जाएगी। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समस्या को लेकर हाल में ही कहा है कि हम गोबर के जरिए लोगों की आय बढ़ाएंगे। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मजे लिए थे। गौरतलब है कि यूपी में 5 चरणों के चुनाव हो गए हैं। 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।