फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार मिला है, इस फिल्म को लेकर देश में काफी विवाद हुआ था, लोगों की राय दो धड़ों में बंट गई थी। एक धड़ा इस फिल्म को कश्मीर में हुए नरसंहार की सच्चाई बता रहा था तो दूसरा इसे प्रोपगेंडा कह इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा था। अब जब इस फिल्म को दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार मिला है, तो कई लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को मिला अवार्ड
सोमवार 20 फ़रवरी को को हुए इस अवॉर्ड समारोह में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। अनुपम खेर, रणबीर कपूर, रेखा, वरुण धवन, रिषभ शेट्टी समेत अन्य कई अभिनेता और अभिनेत्रियों को अवॉर्ड दिया गया है, लेकिन द कश्मीर फाइल्स को अवार्ड मिलने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर इसे अवार्ड का अपमान बताया है।
उदित राज ने किया ये ट्वीट
कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर लिखा है कि घटिया फ़िल्म कश्मीर फ़ाइल्स को फाल्के अवार्ड दिया। इससे अवार्ड कलंकित हो गया। उदित राज के ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @SuhasiniW यूजर ने लिखा कि पठान फिल्म बनाने से फिल्म इंडस्ट्री ही कलंकित हो गई है भाई। संदीप नाम के यूजर ने लिखा कि कांग्रेस की सच्चाई देखो, उनको कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन घटिया लगता है।
एक यूजर ने लिखा कि आप तो शांत रहिये आप स्वार्थी हैं, अगर स्वार्थी ना होते तो टिकट कटते ही भाजपा छोड़, कांग्रेस में शामिल ना हुए होते। एक यूजर ने लिखा कि भाजपा की परंपरा रही है, जो समाज में एवं देश में नफरत फैलाता है, वैसे असामाजिक तत्वों को वह हमेशा पुरस्कृत करते हैं। @Subhoji29383892 यूजर ने लिखा कि आपको अच्छे और बुरे का फर्क ही नहीं पता है, तो आप क्यों इतना बोल रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप कौन से जूरी मेंबर थे तो आपका इस पर कमेंट करना जरूरी है?
बता दें कि दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार मिलने पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह अवॉर्ड आतंकवाद के विक्टिम्स और भारत के सभी लोगों को डेडिकेट करता हूं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए अभिनेता अनुपम खेर को मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। गौरतलब है कि ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन प्रतिभा को सम्मानित करता है।