यात्रा के दौरान थोड़ी सी राहत मिलते ही नींद आने लगती है। कई बार तो बैठे-बैठे किसी का इंतजार करते हुए झपकी आ जाती है। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एयरपोर्ट पर अपने उड़ान का इंतजार करते करते सो गया। जिसे जगाने के लिए स्टाफ आये लेकिन काफी मशक्कत करनी पड़ी।

थाईलैंड के फुकेत हवाई अड्डे का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक यात्री की उड़ान लगभग छूट गई क्योंकि वह गहरी नींद में था। एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्री को जगाने के लिए करीब 15 मिनट तक कोशिश की। वह हिला ही नहीं। एक पुरुष स्टाफ सदस्य ने यात्री के कंधे को पकड़कर हिलाने की कोशिश की, लेकिन यात्री की नींद नहीं खुली।

बताया जा रहा है कि कई बार यात्री को विमान पकड़ने के लिए बुलाया गया लेकिन वह नहीं जागा। इसके बाद एक महिला स्टाफ आई और शख्स को पकड़कर जोर से हिलाने की कोशिश, तब उसकी नींद खुली और फ्लाइट पकड़ने के लिए वह दौड़ पड़ा। यह देखकर वहां मौजूद यात्री हंस पड़े।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा, ‘शायद वह घर जाने के लिए इच्छुक नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मैं तो यह वीडियो देखकर हैरान रह गया कि कहीं इसे कुछ हो तो नहीं गया।’ एक ने लिखा, ‘यह वीडियो देखकर मेरी तो हंसी नहीं रुक रही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इतनी दयालुता से जगाने के लिए एयरपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद तो कहना ही चाहिए।’

एक ने लिखा, ‘वहां मौजूद लोग किस तरह मजाक उड़ा रहे हैं। यह नहीं होना चाहिए था।’ एक अन्य ने लिखा, ‘किसी को बाहर निकलने से पहले एक दवाई लेनी चाहिए? मैं 20 वर्षों से इसका सेवन कर रहा था और इसे लेने के बाद मुझे कभी भी नींद नहीं आती थी।’ एक ने लिखा, ‘मुझे यह देखकर गुस्सा तो आ रहा है लेकिन यह मजेदार भी है।’