सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जीवविज्ञानी जंगल में शूटिंग कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली गिरी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। बिजली गिरने के बाद जीवविज्ञानी और उसके साथ बुरी तरह डर गए। हैरानी की बात यह है कि यह बिजली ऐसे वक्त में गिरी, जब उनके पैर दलदल में फंसे हुए थे।

जीवविज्ञानी और टीवी होस्ट फॉरेस्ट गैलांटे, फ्लोरिडा एवरग्लेड्स के दलदल में खड़े होकर एक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, तभी उनके ठीक बगल में बिजली गिरी। जिस वक्त बिजली गिरी उस वक्त गैलांटे घुटने तक दलदल में फंसे थे। पानी से बाहर निकलने के कुछ सेकंड बाद उन्होंने बताया , “मुझे चोट लगी है। मैंने यह महसूस किया। मुझे तेजी से दर्द हुआ।”

फॉरेस्ट गैलांटे ने कहा- ऐसा लगा जैसे लकवा लग गया हो

गैलांटे ने आगे कहा, “मुझे फुटेज देखने के बाद ही एहसास हुआ कि मेरे पीछे 15 फीट की दूरी पर एक बिजली गिरी थी, जो वास्तव में मेरे पैरों, मेरी कमर, मेरे दिल और मेरे मुंह तक पहुंच गई थी।” उन्होंने कहा कि मैं कैमरे की तरफ देख रहा था इसलिए मैंने बिजली की चमक नहीं देखी लेकिन बिजली गिरने के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे लकवा लग गया हो।

देखिए वीडियो

गैलांटे ने बताया कि खुशनसीब हूं कि बेहद करीब में बिजली गिरने के बाद भी हम घायल नहीं हुए और ठीक हैं। उन्होंने बताया कि मैं इस चीजों से वैसे डरता नहीं हूं लेकिन अचानक हुई इस घटना ने हिलाकर रख दिया है। अब मैं खुद को धीरे-धीरे नॉर्मल कर रहा हूं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल है।

सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘बिजली गिरना हमेशा खतरनाक होता है, ये मजेदार हो ही नहीं सकता।’ एक अन्य ने लिखा, ‘पानी में रहने से बिजली की धारा और तेज हो जाती है। आप ठीक हैं, ये तो अच्छी बात है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘खोज के दौरान अप्रत्याशित मौसम की स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहने की आदत डाल लेनी चाहिए।’

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं। कुछ लोग वीडियो और फोटो शेयर कर अपने आस पास हुए ऐसे हादसे को शेयर कर रहे हैं।