पंजाब कांग्रेस में आपसी कलह मची हुई है। नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर लगातार हमला करते नजर आ रहे हैं। इन दोनों नेताओं की सियासी लड़ाई के बीच पार्टी आलाकमान कलह शांत करने की कोशिशें कर रही हैं। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि,’ प्रियंका गांधी जी के साथ लंबी मुलाकात हुई’। उनकी इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने लिखा कि, ‘ आप दो सांप एक साथ देख सकते हो’।

उनके इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि, ‘जाकि रही भावना जैसी, 24 घंटे ज़हर उगल कर देश में वैमनस्य फैलाने वाले ‘आस्तीन के सांपों’ को भला और क्या नज़र आएगा’? उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा लिखा कि, ‘सही कहा आपने, जाकी रही भावना जैसी। मैं सही में सांपो की बात कर रहा था’। दरअसल इस बार बग्गा ने अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लाल सर्कल में यह दिखाने की कोशिश की कि तस्वीर में दो सांप भी दिख रहे हैं।

उनके इस ट्वीट पर रागिनी नायक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ‘चलिए, मेरे ट्वीट के बाद सफ़ाई तो देनी पड़ी। संघियों और भाजपाइयों की दोमुँही और दोगली बातें करने की फ़ितरत सब जानते हैं’। तेजिंदर सिंह बग्गा और रागिनी नायक के इस नोक – झोंक में ट्विटर यूजर भी मजे लेते दिखा रहे है। एक यूजर ने लिखा कि सही कहा जैसी जिसकी भावना, 2 सांप गुलदस्ते के बगल में है ध्यान से देखो, तुमने सिद्धू और प्रियंका को समझ लिया,आपकी भावना सही नहीं है कांग्रेस के प्रति और प्रियंका के प्रति, आपने कैसे उन्हें नाग समझ लिया।

@anubhavraajpoot ट्विटर हैंडल से मजे लेते हुए लिखा गया कि सही कहा आपने,वैसे यहां लेखक साइड में बने सांपों की बात कर रहा है,लेकिन आपको आपके भावना कर अनुरूप कुछ और ही दिखा। एक ट्विटर अकाउंट से रिप्लाई करते हुए लिखा गया, ‘बिना देखे ट्वीट मत किया करो मैडम वह गमले के बगल वाले सांप की बात कर रहे थे आपने बिना सोचे अपने नेताओं के ऊपर पूरी बात ले लिया’।

@Ashusaloni2009 अकाउंट से लिखा गया कि अरे पर फ़ोटो में तो दो दो साँप दिख रहे हैं आप भी देखो रागिनी जी फ़ोटो के बायें बग़ल में जो आर्ट हैं क्या वो आपको नहीं दिख रहा? अब आप कुछ और समझ जाए तो इसमें दोगली बात क्या हो गई। एक उसमें बड़ा साँप हैं और एक छोटा आप भी गौर से देखिए उस आर्ट को। एक यूजर ने लिखा कि यह लोग दूसरों को गंदी नाली का कीड़ा और नीच समझते हैं। इन्हें अपने आस्तीन के सांप कहां नजर आएंगे।