बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मीडियाकर्मियों पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया से जुड़े लोगों ने तेज प्रताप यादव से बिग बॉस OTT का हिस्सा रहीं मनीषा रानी और लालू प्रसाद यादव से जुड़ा सवाल पूछा था।

सवालों से झुझला गये तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव से मीडिया के लोगों ने पूछा कि आपने मनीषा रानी को सपोर्ट क्यों नहीं किया? इस पर उन्होंने कहा, ‘आप लोग सपोर्ट कर रहे हैं? हम तो सबको सपोर्ट कर रहे हैं।’ इसके बाद उन्होंने बुरी तरह झल्लाते हुए कहा, ‘जो काम बिहार में हो रहा है, उसे दिखाइये ना। कौन किसको सपोर्ट कर रहा है इसके पीछे क्यों पड़े हैं?’

लालू प्रसाद यादव को लेकर पूछा गया सवाल

इसके बाद तेज प्रताप यादव से पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थय को लेकर सवाल पूछा गया तो वह बुरी तरह भड़क गए। तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि लालू प्रसाद यादव का मरीन ड्राइव पर आइसक्रीम खाते हुए का वीडियो वायरल हुआ था, इस पर क्या कहेंगे? इस पर पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘आप लोगों को जलन क्यों हो रही है? जलिए मत। क्या आप लोग बाइक पर बैठकर आइसक्रीम नहीं खाते हैं?’

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आखिर किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं? इस तरह के सवालों से कोई भी झल्लाएगा ही।’ अमित कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘इनको राजनीति से ज्यादा लेना देना है नहीं, दिल के अच्छे हैं जो दिल में आता है बोल देते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘तेज प्रताप भैया हमेशा फायर रहते हैं फायर। उनके बयानों का कोई तोड़ नहीं है।’ वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जैसे सवाल पूछे जायेंगे, उसी तरह के जवाब मिलेंगे। उलटे सवालों का उलटा जवाब देना ही चाहिए।’

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर बिग बॉस OTT विजेता इल्विश यादव का समर्थन किया था, हलांकि कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की बातें कहीं थीं। अब जब बिहार की मनीषा रानी को समर्थन ना करने पर जब सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए।