कहा जाता है कि टैलेंट किसी भी पहचान का मोहताज नहीं होता है। वह कभी न कभी, किसी न किसी रूप में दुनिया के सामने आ ही जाता है। एक लड़का अपने टैलेंट के कारण इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। लड़का अपनी आंखों को 10 मिमी से ज्यादा बाहर निकाल लेता है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है। पाकिस्तान के रहने वाले अहमद खान को अपने इस टैलेंट का पता पिछले साल चला। अमहद ने बताया कि वह अपनी आंखों को छूता था तो उसकी आंखें बाहर निकाल आ जाती थी। हालांकि इससे उससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। उसने बताया कि पिछले साल वो कुछ कर रहा था और आंखों को छूआ तो आईबॉल बाहर आ गया। मुझे लगा की शायद मेरी आंखें डैमेज हो गई है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

अहमद ने आगे बताया कि एक आंख बाहर आने के बाद उसने दूसरी आंख को बाहर निकालने की कोशिश की। कुछ समय बाद दूसरी आंख भी बाहर आने लगी। स्कूल जाने वाले इस बच्चे का वीडियो पाकिस्तान के सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से फैल रहा है। अहमद ने कहा कि इस यूनिक टैलेंट की वजह से बहुत से बच्चे उससे डरते भी है। वह लोग मुझे देखकर भाग खड़े होते हैं, वो मेरी आंखों से डरते हैं। यही नहीं लड़कियां भी मुझसे डरती है। उन्हें लगता है कि मेरी आंख हाथ में आ जाएगी या फिर नीचे गिर जाएगी।

अहमद ने कहा कि उसका टारगेट अपने टैलेंट को रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाने का है। मैं जब अपनी कला में महारती हो गया तो मेरे एक दोस्त ने मुझे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में बताया। उसके बाद से मेरा उद्देश्य रिकॉर्ड को तोड़ना है। अहमद को पता है कि आंखें बाहर निकालने का रिकॉर्ड अमेरिका की किम गुडमैन के नाम है। उसने कहा कि मेरा आई पॉपिंग का तरीका रिकॉर्ड होल्डर अमेरिकन महिला से अच्छा है और मैं जब चाहूं तब रिकॉर्ड तोड़ सकता हूं।

देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=1aITEVXCF48