School Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक स्कूल के मास्टर जी बच्चों के साथ मिलकर ‘आज मंगलवार है, चूहे को बुखार है’ कविता जो बच्चों के बीच खूब पॉपुलर है पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनका यह अंदाज बच्चों को न सिर्फ पढ़ाई से जोड़ रहा है, बल्कि उन्हें मनोरंजन का मजा भी दे रहा है।

बच्चों के साथ मास्टर जी ने किया डांस

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर 24hrs_sarcastic नाम के यूजर ने पोस्ट किया हैं में दिखाया गया है कि मास्टर-जी क्लासरूम में बच्चों के सामने खड़े होकर कविता की लाइनों पर एक्टिंग और डांस कर रहे हैं। वहीं, बच्चे भी उनके साथ ठीक उनकी ही तरह डांस करने की कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो देखकर लगता है कि पढ़ाई के साथ अगर मजा और मनोरंजन भी हो, तो बच्चे और भी उत्साह के साथ सीखते हैं। बहरहाल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 30 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सर्व गुण सम्पन्न शिक्षक है जिसने मनोविज्ञान पढ़ रखा है।” दूसरे यूजर ने कहा, “लेडीज़ टीचर फेल हैं आपके सामने।” तीसरे यूजर ने कहा, “गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाना चाहिए।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “याद रखें, ये लोग समाज को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाते, जैसे कि ये महिलाओं, लड़कियों और बच्चों का सम्मान करते हैं और जो लोग इनका मजाक उड़ा रहे हैं, उनमें से ज़्यादातर दिमाग से पहले से ही कमजोर हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि ये लोग लड़कियों को कभी बुरी नजर से नहीं देखते और अपने काम में लगे रहते हैं।”

मैडम ने बच्चों के साथ ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया प्यारा डांस, Viral Video देख यूजर्स बोले – हमारी टीचर तो हमें केवल पीटती थी

गौरतलब है कि बीते दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक शिक्षिका अपने स्टूडेंट्स के साथ डांस करती नजर आई थी। कर्मा डोमा द्वारा इंस्टाग्राम पर “माई पूकीज” कैप्शन के साथ शेयर की गई इस क्लिप को अब तक 2.1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लिखा है : “अगर वह नहीं करेगा, तो मेरे छात्र करेंगे।”

वीडियो में, कर्मा फ्रेम से बाहर निकलने से पहले ट्रेंड के लोकप्रिय स्टेप्स करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके स्टूडेंट एकदम सही लाइन में खड़े होकर उनके ठुमकों की शानदार ताल-मेल के साथ नकल करते हैं। जैसे ही क्लिप खत्म होती है, शिक्षिका और छात्र एक साथ आते हैं, नाचते हैं और उस पल का आनंद लेते हैं।