बेंगलुरु में एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया तो उसने ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तब एक ऐसी जानकारी सामने आई तो कंपनी के सारे कर्मचारी परेशान रह गए।

बेंगलुरु के होसुर रोड पर स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के थिंक कैंपस में बम की धमकी मिली, जिससे कर्मचारियों के बीच दहशत की स्थिति पैदा हो गई। न्यूज18 कन्नड़ की रिपोर्ट के अनुसार, बम की धमकी की जानकारी मिलते ही ऑफिस से कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी गई और बम निरोधक दस्ता पहुंचा।

ऑफिस की पूरी तरह से जांच की गई और लेकिन ऑफिस में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। जांच में पता चला कि टीसीएस के एक पूर्व कर्मचारी ने फोन पर बेंगलुरु कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जांच में ऑफिस में सब कुछ ठीक पाया गया तो अधिकारियों को ऑफिस में वापस भेजा गया।

जांच में सामने आया कि बम की झूठी धमकी देने वाली एक महिला थी, जो बेंगलुरु से लगभग 500 किमी दूर स्थित बेलगावी की रहने वाली थी। इस कर्मचारी को टीसीएस द्वारा बर्खास्त किया गया था, उसने कंपनी के एक ड्राइवर को फोन कर बताया कि परिसर के बी ब्लॉक में एक बम रखा गया था।

जांच में सामने आया है कि यह महिला नौकरी से निकाले जाने के बाद नाराज थी, इसका बदला लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया। बता दें कि इससे पहले भी मई में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी जिसमें हैदराबाद में टीसीएस परिसर में एक नकली बम की धमकी मिली थी, यह कॉल भी एक पूर्व कमर्चारी द्वारा की गई थी।