तवांग में भारतीय सेना और चीनी सेना (Twang Clash) के बीच हुई झड़प के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रही है, चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और सरकार सो रही है। इस पर कई भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताते हुए राहुल गांधी से बयान वापस लेने की मांग की है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Union Minister kiren Rijiju) ने एक तस्वीर शेयर कहा है कि तवांग सुरक्षित है। सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को पुरानी बताकर केंद्रीय मंत्री पर तंज कस रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने शेयर की तस्वीर, मचा बवाल
राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह जवानों के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा कि भारतीय सेना के वीर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है। इसी आधार पर कई मीडिया चैनलों पर यह खबर चला दी गई कि किरण रिजेजू उस स्थल पर पहुंचे, जहां दोनों देशों की सेना के बीच झड़प हुई थी। हालांकि यह तस्वीर पुरानी बताई जा रही है और यही वजह है कि लोग केंद्रीय मंत्री से कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@puneetsinghlive यूजर ने लिखा कि जहां चीनी सैनिकों से भारतीय सेना की झड़प हुई, वहां की फोटो किरण रिजिजू ने शेयर करते हुए लिखा की अरुणांचल प्रदेश का क्षेत्र एकदम सुरक्षित है लेकिन रिजिजू जी कम से कम यह फोटो डालने से पहले ये तो बता देते कि यह फोटो 3 साल पुरानी है। @Rraja_pal यूजर ने लिखा कि किरण रिजिजू जी ने भले ही इस तस्वीर की तारीख नहीं बताई, लेकिन प्रथम और अंतिम व्यक्ति भी यही समझेगा कि आज की तस्वीर है। वैसे ये तस्वीर 29 Oct 2019 की है उस वक्त भी मंत्री जी ने यही फ़ोटो ट्वीट किया था। बाकी यही सच है कि न कोई घुसा था, न घुसेगा।
@ranvijaylive यूजर ने लिखा कि लोग कह रहे हैं किरण रिजिजू की यह तस्वीर 3 साल पुरानी है? क्या यह सच है? मुझे इस बात पर यकीन नहीं। PM मोदी के मंत्री कभी झूठ नहीं बोल सकते। @Rautparody61 यूजर ने लिखा कि ऐसा क्या हुआ कि किरण रिजिजू को 3 साल पुरानी फोटो पोस्ट करनी पड़ी है, नई तस्वीर अरुणाचल की नहीं थी क्या? @DhirajK_Roy यूजर ने लिखा कि जब इनके विश्वगुरु ही झूठ के बुनियाद पर चलते हैं तो इन्हें उनके रास्ते पर चलना लाजमी है।
बता दें कि राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र छीन लिया है, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला है और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हमारे जवानों की पिटाई की। इस पर पलटवार करते हुए किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा था कि राहुल गांधी न केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। वह न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए समस्या हैं, बल्कि वह देश के लिए भी बहुत बड़ी शर्मिंदगी का कारण भी बन गए हैं।