अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के आत्महत्या की गुत्थी उलझी हुई है। तुनिषा शर्मा की मां ने बॉयफ्रेंड शीजान खान (Zeeshan Mohammad Khan) पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मां ने बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा परेशान रह रही थी, इसके बाद ही उसने आत्महत्या की। अब इस मामले पर लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि शादी नहीं किया तो भी दोषी बताया जा रहा है और कर लेता तो भी शीजान को दोषी बताया जाता।
लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने ट्वीट कर लिखा, “तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली क्योंकि शेजान खान ने उससे शादी नहीं की थी। अब उस पर शादी न करने का आरोप है। अगर उसने शादी कर ली होती, तो उसे शादी करने के लिए दोषी ठहराया जाता।” तसलीमा नसरीन के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Video: DIG ने फायरिंग करने को कहा तो बंदूक की नली में गोली भरने लगे SI
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@RSTSai1 यूजर ने लिखा कि तुनिशा और उसके बॉयफ्रेंड के बीच क्या हुआ था, इसके बारे में पुलिस को पूछताछ करने दीजिए और सच्चाई का पता लगाने दीजिए। तुनिषा की मां को शिकायत दर्ज करने और संदेह व्यक्त करने का अधिकार है।@VikramsinhGaik7 यूजर ने लिखा कि तसलीमा जी, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। आप एक महिला के दर्द के प्रति उदासीन कैसे हो सकते हैं? हाल ही में आपने हममें से उन लोगों को निराश करना शुरू कर दिया है जो आपके बुरे वक्त में आपके साथ खड़े रहे।
@RISMIS12345 यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि तथ्यों को जानने से पहले जज करना अच्छा नहीं है! अभी आप अपने विचार के आधार पर बयान दे रही हैं। @MiRajeshPatil यूजर ने लिखा कि अगर शीजान शादी के बाद हिंदू धर्म अपना लेता तो उसे कोई कुछ ना कहता और ना ही वो दोषी कहा जाता। एक यूजर ने लिखा कि तस्लीमाजी, कृपया आप उन मुद्दों से दूर रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं है। अभी कोई भी टिप्पणी पास करना जल्दबाजी है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आता कि प्यार में अपना धर्म क्यों बदलना होगा और सिर्फ लड़की को ही क्यों बदलना पड़ता है? इसमें सारा फेमिनिज्म कहां चला जाता है? जीशान पर उससे शादी करने का आरोप नहीं है, उस पर गुमराह करने और शादी के नाम पर उसका इस्तेमाल करने का आरोप है।
बता दें कि तुनिषा (Tunisha Sharma) का शव सेट पर वॉशरूम के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था। बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Zeeshan Mohammad Khan) को 28 दिसंबर तक पुलिस (Mumbai Police) हिरासत में भेज दिया गया है। मां ने जीशान पर कई आरोप लगाये हैं। पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने इस लव जिहाद बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, इसी पर तसलीमा नसरीन ने भी ट्वीट किया।