सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कुवारें लोगों की शादी करने की मुराद मांग रहे हैं। इतना ही नहीं, वह कह रहे हैं कि जिसकी एक शादी हो गई है उसकी दूसरी शादी का इंतजाम फरमाएं। इस वीडियो को तारिक फतेह ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
तारिक फतेह ने शेयर किया वीडियो
तारिक फतेह (Tarek Fatah) ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी (Pakistan) मुल्ला अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि मुसलमानों को उनकी पहली पत्नियों के बारे में पता चले बिना दूसरी पत्नियों की व्यवस्था करें। वीडियो में दिखाई दे रहा मौलाना कह रहा है कि जो कुंवारें हैं उनकी शादी जल्दी हो जाए और जिनकी हो गई है, उनकी पत्नी को बिना पता चले उनके लिए दूसरी पत्नी की व्यवस्था हो जाए। इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@sikka_harinder यूजर ने लिखा कि वे महिलाओं को खर्चीली वस्तु के रूप में मानते हैं। अरे इस्लाम में ऐसा संदेश कहां होगा? ये मौलवी भरोसे का दुरुपयोग करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं। @Shaziya_N यूजर ने लिखा कि 72 हूरों से पहले इन्हें दूसरी बीवी चाहिए। @bharatvarsh_123 यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा तो जन्नत में चले जाते जहां 72 हूरें मिलेंगी। @MistakeEngineer यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान के जोकरों ने अब ऐसा मजाक करना शुरू कर दिया है।
एक यूजर ने तारिक फतेह को जवाब देते हुए लिखा कि आपका पूरा जीवन दूसरों की गलतियों को बताने के लिए ही है, अपने गिरेबान में झांक कर देखो। गलतियां ही गलतियां मिलेंगी। एक यूजर ने लिखा कि केंद्र सरकार को UGC बिल पास कराकर देश को एक माला में पिरोने का कार्य करना चाहिए। एक भारत, एक कानून यही सबकी मांग होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
तारिक फतेह अक्सर अपने बयानों और ट्वीट को लेकर विवादों में रहते हैं। ख़ास तौर पर पाकिस्तान के मुद्दे पर तारिक फतेह अपनी राय रखने में पीछे नहीं रहते हैं। कुछ वक्त पहले ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर मचे विवाद पर उन्होंने कहा था कि ‘कुरान में एक बड़ी ही साफ लाइन है कि सच बोलो। चाहे उसके लिए जान भी क्यों न चली जाए। ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिली पत्थर की ठोस संरचना को जो फव्वारा बता रहे हैं, वे यह बताएं कि 400 साल पहले वह कैसे बना। तब तो फ्लैट जमीन में फव्वारा बनाने की तकनीक भी नहीं थी?
