कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने कश्मीर में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कुछ ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट्स के जरिए तन्मय ने अपने स्कूल के दिनों की एक ‘सच्ची’ कहानी बताई है। कहानी का सारांश यह है कि तन्मय पाकिस्तान से लड़ाई के पक्ष में नहीं हैं। साथ ही साथ उन्होंने अंग्रेजी टीवी चैनल टाइम्स नॉऊ पर भी निशाना साधा है। तन्मय ने क्या लिखा पढ़िए-
‘मैं आपको वह घटना बता रहा हूं जो मेरे साथ स्कूल में हुई थी। स्कूल में डिबेट होनी थी। मैंने भी उसमें हिस्सा लिया था। टॉपिक था, ‘क्या भारत को कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान से युद्ध करना चाहिए?’ मेरे खिलाफ एक बहुत तेज-तर्रार लड़का बोलने वाला था। मुझे इस टॉपिक के विपक्ष में बोलना था। यानी कि लड़ाई नहीं होनी चाहिए। मैंने सारी तैयारी कर ली। सभी फैक्ट्स जमा कर लिए जैसे युद्ध से आर्थिक, सामाजिक स्तर पर प्रभाव पड़ता है। बिना मतलब के लोग मरते हैं। मैं पहली बार 200 बच्चों के सामने बोला। कई बच्चे और टीचर भी मेरी बातें सुनकर सहमत हो गए कि लड़ाई नहीं होनी चाहिए। इसके बाद उस लड़के का नंबर आया जिसे लड़ाई के पक्ष में बोलना था। वह स्टेज पर आया और उसने मेरा उदाहरण देते हुए एक कहानी सुनानी शुरू कर दी। वह बोला, ‘कल PT पीरियड के दौरान मैंने अपने दोस्त तन्मय भट्ट की जेब में एक पत्थर डाला। जब मैंने पहली बार ऐसा किया तो तन्मय मुझ पर चिल्लाया। मैंने फिर दोबारा ऐसा किया। वह फिर मुझ पर चिल्लाया। मैंने 4-5 बार और ऐसा ही किया। मुझपर चिल्लाने के अलावा तन्मय ने टीचर से भी कई बार मेरी शिकायत की, लेकिन मैं फिर भी नहीं माना। लेकिन एक बार जब मैंने फिर से पत्थर तन्मय की जेब में डाला तो उसने मुझे थक्का दे दिया।’ उसको सुन रहे सब लोग हैरान रह गए। वह आगे बोला, ‘अब आप मुझे बताएं, अगर तन्मय मेरी इस छोटी सी बात के लिए मुझे मार सकता है तो हम पाकिस्तान पर हमला क्यों नहीं कर सकते ? जबकि तन्मय और मैं दोस्त हैं फिर भी तन्मय ने मेरी गलती के लिए मुझे मारा। तो दुश्मन पर हमला करने में क्या बुराई है?’ इसके बाद उसने ‘भारत माता की जय’ चिल्लाकर अपनी स्पीच खत्म कर दी। अब वहां बैठे ज्यादातर बच्चे उसके समर्थन में थे। हालांकि टीचर्स और जजों को उसकी बात पसंद नहीं आई। इसलिए मैं डिबेट जीत गया। लेकिन बच्चों को फिर भी वह लड़का ही सही लगा और वे उसी की बात से सहमत भी थे। आज मैंने उस दोस्त को मजाक-मजाक में बोला कि अगर वह अपनी यह स्टोरी टाइम्स नाऊ को सुनाएगा को फटाफट उसे जॉब मिल जाएगी।’
[jwplayer XI1BCzIV]
तन्मय भट्ट पहले भी अपनी कॉमेडी और ट्वीट को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। तन्मय ने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का भी मजाक उड़ाया था। उसके लिए उनकी काफी निंदा हुई थी।
देखिए तन्मय ने क्या ट्वीट किए-
Here's a thing that happened with me when I was in school. (1/1)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
It was the annual school debate and I was a participant. I was going up against a very sharp student. I was anxious about my topic. (1//)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
The topic given to us was "Should India go to war against Pakistan over Kashmir?" – I was supposed to argue against the motion. (1/3)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
I was relieved. I was in 8th grade and I felt that people dying for no reason isn't the solution. Don't ask, I was a weird kid. (1/4)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
I was well prepped for the debate with facts about how wars can be expensive, destructive etc. etc. You know, crazy people arguments. (1/5)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
I went up first in front of 200 kids in the 8th grade, and all my teachers, and tried to convince them that war is a bad idea. (1/6)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
I thought I did reasonably well. Some of the kids seemed convinced that pointless killing was futile (weirdos) Teachers looked proud. (1/6)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
Twas time for my opponent (an 8th grader) to convince others (8th graders) that we should nuke Pakistan (probably including 8th graders) 1/7
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
The kid got onto stage and began narrating an incident. Genius, begin with an anecdote. Should've thought of that myself. 1/9
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
"When we were in PT period yesterday, I threw a stone into my dear friend Tanmay's pocket…" He said. (1/10)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
"The first time I did it, he got annoyed and shouted at me. So I did it again. This time again he shouted at me" He continued. (1/11)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
"Until the final time that I threw a stone in his pocket, he got up and pushed me.." Stunned silence in the audience right now. (1/12)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
"Now you tell me, if Tanmay can hit me back for doing something so small like throwing stones, WHY CAN'T WE ATTACK PAKISTAN!" (1/13)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
"And he toh is a friend! IF HE CAN DO IT, WHY CAN'T WE AS ENEMIES ATTACK THEM!" – I could see concentric circles forming in 8th grade eyes
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
He ended his speech by yelling Bharat Mata Ki (no jokes) while 8th graders yelled JAIII officially giving their consent for violence. (1/15)
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
The teachers watched in horror. They were the judges of course and I won't the debate. But none of the students thought I deserved to.
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016
I jokingly tell that friend today that if he wrote this anecdote on his resume, Times Now would hire him instantly.
— Tanmay Bhat (@thetanmay) September 19, 2016