तमिलनाडु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सरकार में एक मंत्री कुर्सी लाने में देरी होने पर कार्यकर्ताओं पर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, मंत्री इतना नाराज हो गए कि उन्होंने पत्थर उठाकर कार्यकर्ताओं की तरफ फेंका। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लोग एस. एम. नासिर (M.S.Nasar) की खिंचाई कर रहे हैं।

तमिलनाडु के मंत्री का वीडियो वायरल

तमिलनाडु के दुग्ध और डेयरी विकास मंत्री एस. एम. नासिर (M S Nasar) ने तिरुवल्लुर में उस वक्त नाराज हो गए, जब कार्यकर्ताओं को कुर्सी लाने में देरी हो गई। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एस. एम. नासिर कुर्सी न आने पर गुस्से में दिख रहे हैं, साथ ही उनके पार्टी कार्यकर्ता भी वहां मौजूद हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@shehzaad678 यूजर ने लिखा कि मोबाइल के कैमरा आज कल आपके हर इमोशन को रिकॉर्ड करने में सफल हैं। @DeepakS18538846 यूजर ने लिखा कि पत्थर फेंकने वालों को ओलिंपिक में जाना चाहिए, भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर जरूर आयेंगे। @readingdiet यूजर ने लिखा कि अब एक आदमी पत्थर भी नहीं फेंक सकता क्या? @dr_MNY यूजर ने लिखा कि अब उन्होंने अपना कैरियर पत्थरबाज के रूप शुरू करने का फैसला किया होगा।

@KodieswaranBas1 यूजर ने लिखा कि अब इनका असली चेहरा लोगों के सामने आने लगा है।
@SAYAN40096507 यूजर नेलिखा साउथ इंडिया के लोग सभ्य और पढ़े लिखे माने जाते थे लेकिन अब ऐसा शायद नहीं रहा। @DebadattaPani10 यूजर ने लिखा कि हमारी राजनीति में ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं। यहां राजनीतिक दलों को एक समूह द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिसे हाईकमान कहा जाता है और पार्टी कार्यकर्ताओं को केवल आलाकमान के आदेश को आंख बंद कर, जल्दी से पालन करने के लिए कहा जाता है।

बता दें कि एसएम नासिर (M S Nasar, Viral Video) अपने विधानसभा क्षेत्र अवाडी में काफी सक्रिय रहते हैं, हालांकि अब वह पत्थर फेंकने की वजह से विवादों में आ गए हैं। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब वह सुर्ख़ियों में आये हों, पिछले साल,एसएम नासिर ने कथित तौर पर केंद्र सरकार ने दूध पर जीएसटी लगाये जाने की बात कह खूब सुर्खियां बटोरीं थीं।