डिलीवरी बॉय आर्डर करने पर हम तक खाना पहुंचाते हैं। कई लोग उनकी इज्जत करते हैं, सम्मान देते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं तो उनके साथ बुरा बर्ताव करते हैं। सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय का वीडियो तेज से वायरल हो रहा है जिसमें वह चाय बिस्किट खाता नजर आ रहा है।
छोटी सी दुकान पर चाय बिस्किट खाते डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक डिलीवरी बॉय सड़क के किनारे एक दुकान के पास बैठकर चाय बिस्किट खा रहा है। वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘जो आपके लिए 30 मिनट में खाना डिलीवर करता है, वो चाय बिस्किट खाकर अपना पेट भरता है।’ इस वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन लोगों ने देखा है जबकि 5 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
रोहित ने लिखा, ‘मुझे इस बात का घमंड है कि मैंने कभी किसी डिलीवरी बॉय के साथ बदतमीजी नहीं की।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मेहनत करने वाला हर इंसान सम्मान का हकदार होता है, हमें उसका सम्मान करना चाहिए।’ नीरज नाम के यूजर ने लिखा, ‘एक डिलीवरी बॉय होने के नाते, मैं इसे अच्छे से महसूस कर सकता हूं।’ श्रद्धा नाम की यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो देखकर कसम से मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं।’
एक अन्य ने लिखा, ‘डिलीवरी बॉय का व्यवहार अच्छा लगने पर उन्हें टिप जरूर दें, इससे आप पर तो फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन उनके लिए अच्छा होगा।’ देविका ने लिखा, ‘कंपनी को कम से कम इन लोगों को खाना देना चाहिए, ऐसी पॉलिसी होनी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘उनसे अच्छे से बात करें, उनकी पानी की बोतलें भरें, उनके साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप सामान्य लोगों के साथ करते हैं। वो इतने में भी खुश हो सकते हैं। अगर टिप भी दे दिया तो उनके लिए बोनस होगा।’
बता दें कि इस वीडियो को macho_mealss नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है। कमेंट करने वाले ज्यादातर यूजर्स ने डिलीवरी बॉयज को सम्मान देने, उनकी मदद करने और उन्हें परेशान ना करने की बात कह रहे हैं।