अतीक अहमद की हत्या के बाद एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बैठक कर रहे हैं। हालांकि योगी सरकार के कई मंत्रियों के बयान और ट्वीट चर्चा का विषय बने हुए हैं। कई भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाये हैं तो कई नेताओं ने अतीक अहमद पर ऐसा ट्वीट किया, जिसे डिलीट करना पड़ गया है।
स्वतंत्र देव सिंह ने किया था ट्वीट
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने इस हत्या को आसमानी फैसला कहा है तो वहीं एक अन्य मंत्री और पूर्व यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है। हालांकि जब स्वतंत्र देव सिंह के इस बयान पर विवाद खड़ा हुआ तो उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन स्क्रीनशॉट अभी भी वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@SamyunKhan यूजर ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी ने कल रात ट्वीट् करके अतीक और अशरफ हत्याकांड की अनौपचारिक ज़िम्मेदारी ली, लेकिन मामला उल्टा पड़ता देख महोदय ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया। अजीत अंजुम ने लिखा कि यूपी पुलिस की हिरासत में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद स्वतंत्र देव सिंह और सुरेश खन्ना जैसे मंत्रियों और नंद किशोर गुर्जर जैसे विधायक के बयान पर गौर कीजिए। जिस यूपी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं, उसके नुमाइंदे कत्ल को Justify कर रहे हैं।
@shreebikkad यूजर ने लिखा कि स्वतंत्र देव सिंह साहब सही कह रहे हैं कि सब के पाप पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है। आज अतीक अहमद का हुआ है आने वाले चुनाव में जनता भाजपा सरकार के पाप पुण्य का हिसाब भी करेगी। कोरोना काल में सरकार की लापरवाही से जो लोग मारे गये उस पाप पुण्य का भी हिसाब होगा। अंशु तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि इनका वश नहीं चल रहा नहीं तो यह फूल माला लेकर हत्यारों का स्वागत कर देते।
बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे तो उनके अकाउंट से इस ट्वीट को हटा लिया गया है। ट्विटर पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग हत्या पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस हत्या पर ख़ुशी जता रहे हैं।
