उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मैदान में नेता एक दूसरे पर कई प्रकार की टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश बीजेपी के चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख भी कमल का बटन दबा सकते हैं। उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

दरअसल यूपी बीजेपी चीफ ने ट्वीट किया, ‘ यूपी के काम से प्रभावित होकर स्वयं अखिलेश यादव भी कमल का बटन दबा सकते हैं।’ उनके इस ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन करते हुए रिप्लाई करने लगे तो वहीं कुछ लोग बीजेपी पर कटाक्ष करते नजर आए। एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि यूपी में जब विकास नहीं किया है तो प्रभावित कौन होगा?

अनिल सिंह नाम के एक टि्वटर यूजर ने यूपी बीजेपी चीफ पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में हो रहे भ्रष्टाचार और किसानों का शोषण देखकर स्वतंत्र देव सिंह भी साइकिल का बटन दबा सकते हैं। संतोष कुमार यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया – बीजेपी के नेताओं के सपने में अब केवल अखिलेश यादव ही दिखाई देते हैं। सुबह होते ही उन पर ट्वीट करने लगते हैं।

अभिषेक सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने पूछा – कौन वाला विकास? जो समाज में नफरत फैलाने का काम किया है, उसे आप विकास समझते हैं क्या? अनिरुद्ध पासवान नाम के एक यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव की बौखलाहट बताती है कि यूपी में बीजेपी की सरकार आने वाली है। धीरेंद्र सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं – मुलायम सिंह यादव ने कुछ दिन पहले आपको समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था, अभी अगर बीजेपी में असहज महसूस कर रहे हैं तो हमारे साथ आ सकते हैं।

गोपाल पांडे नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मुझे तो जानकारी मिली है कि आप भी जल्द ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं। चरणजीत नाम के एक यूजर ने लिखा कि लगता है कुछ दिन बाद समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार बीजेपी में ही शामिल हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बीजेपी चीफ ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से कुछ दिनों पहले मुलाकात की थी।